Hair Conditioner Benefits: बालों को मुलायम और सिल्की रखने के लिए ज्यादातर लोग बालों को धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं. रूखे-सूखे और उलझने वाले बालों की कंडीशनिंग करने से उन्हें सुलझाने में आसानी रहती है. प्रदूषण, गंदगी, धूल, स्टाइलिंग टूल्स और गर्मी हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते हैं और उन्हें बेजान बना देते हैं. बालों को धुलने से ये सारी परेशानियां तो दूर हो जाती हैं, लेकिन कई लोगों के बालों में ड्रायनेस और रफनेस बनी रहती है. इनसे छुटकारा पाने के लिए कई लोग कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि क्या कंडीशनर लगाना सही है? क्या वास्तव में हर बार बाल धोने के बाद कंडीशनिंग करना जरूरी है? आइए जानते हैं. 


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, डेगा ऑर्गेनिक्स की फाउंडर, स्किन और हेयर एक्सपर्ट आर्थी रघुराम ने कहा कि वक्त की कमी और आलस के चलते हम बालों की कंडीशनिंग पर ध्यान नहीं देते. इतना ही नहीं, हेयर मास्क और सीरम जैसे जरूरी स्टेप्स को भी मिस कर देते हैं. बालों की जड़ों पर कंडीशनर लगाना उन्हें हेल्दी और मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी है. कंडीशनर हमारे बालों में मॉइश्चर को बनाए रखने में हेल्प करता है और उन्हें सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है. ये सूखे और उलझे हुए बालों को ठीक करने में भी मददगार है और उन्हें नॉरिश करता है. 


हालांकि क्या आपको हर बार बाल धोने के बाद कंडीशनर लगाना चाहिए? इसका जवाब है 'हां'. एक्सपर्ट कहते हैं कि आपको शैम्पू के हर सेशन के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि... 


1. सिर्फ शैंपू करने से बालों में ड्रायनेस आ सकती है. ज्यादा शैंपू करने से बालों की नमी खो जाती है और झड़ने की समस्या पैदा हो जाती है. आर्थी रघुराम कहती हैं कि हर दिन या बार-बार शैम्पू करने से बालों से नेचुरल ऑयल निकल जाता है, जो उनको हेल्दी रखने के लिए जरूरी होता है. कंडीशनर का इस्तेमाल बालों को किसी भी तरह के नुकसानदेह प्रभाव से बचा सकता है. अच्छे रिजल्ट्स के लिए आप कंडीशनर का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.


2. एक्सपर्ट ने कहा कि अगर आपने अपने बालों में कलर कराए हुए हैं या आप ज्यादा स्विमिंग करते हैं तो आपको बालों को कंडीशन करने की जरूरत है. क्योंकि ज्यादातर स्विमिंग पुल में क्लोरीन मिलाया जाता है, जो बालों को खराब कर सकता है. 


3. कंडीशनर बालों के लिए रिपेयर एजेंट के तौर पर भी काम करते हैं. टेंडर स्किन इंटरनेशनल की फाउंडर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सोनिया टेकचंदानी ने कहा कि कंडीशनर सूखे और बेजान बालों के लिए बहुत अच्छे साबित होते हैं. ये बालों को हाइड्रेशन और नॉरिशमेंट प्रोवाइड करते हैं. अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो कंडीशनर का इस्तेमाल इन्हें बेहतर रखने में मदद करेगा.


4. हम सभी स्प्लिट एंड्स यानी दोमुंहे बालों से कहीं न कहीं परेशान हैं. कंडीशनर बालों में पैदा होने वाली इस समस्या को दूर करने में कारगर है. आप दोमुंहे बालों को रोकना चाहते हैं तो कंडीशनर जरूर लगाएं.


ये भी पढ़ें: दालचीनी से सिर्फ जायका ही नहीं चेहरे को भी चमका सकते हैं आप...जानिए कैसे