Shraddha Murder Case: प्यार, इश्क, दोस्ती से शुरू हुई श्रद्धा की लव स्टोरी धोखा, दरिंदगी, और हत्या पर जाकर खत्म होती है. दिल्ली के मेहरौली इलाके में अपने लिव इन पार्टनर के साथ रहने वाली श्रद्धा वालकर को उन्हीं के पार्टनर आफताब ने मौत के घाट उतार दिया. श्रद्धा की कहानी सुनकर ये कहना गलत नहीं होगा कि जिसके लिए उन्होंने अपनी फैमिली, दोस्त, समाज सभी को दरकिनार कर दिया था.  जिस व्यक्ति पर उन्होंने सबसे ज्यादा भरोसा किया था उसी ने उनके साथ सबसे ज्यादा विश्वासघात किया.


पुलिस के मुताबिक श्रद्धा की मौत से पहले आफताब और श्रद्धा की लड़ाई हुई थी. जिसके बाद आफताब ने उनके 35 टुकड़े कर डाले थे. पुलिस के मुताबिक श्रद्धा के 35 टुकड़ों को आफताब ने अलग- अलग जह फेंक दिया. दिल्ली के अदालत के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के संदिग्ध आफताब पूनावाला को अगले पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है.


दिल्ली पुलिस के सूत्रों का दावा है कि अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के बाद आरोपी आफताब ने क्राइम सीन से खून साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर खरीदा था. फिलहाल इस केस में लेटेस्ट अपडेट यह है कि दिल्ली पुलिस ने जो दिल्ली कोर्ट में आफताब के नार्को टेस्ट के लिए याचिका दायर की थी उसमें मंजूरी मिल गई है. 


ऐसी ख्यालात की थीं श्रद्धा वालकर


श्रद्धा वालकर एक बिंदास ख्यालात की थीं. शायद उनकी यही सोच उनकी मौत का कारण बनी. जब वह अपनी फैमिली को छोड़कर मुंबई आई होंगी उन्हें लगा होगा कि बस अब लाइफ पूरी तरह सेट हो जाएगी लेकिन उनकी असली दिक्कत तो अब शुरू होने वाली थी. श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ऐक्टिव तो नहीं थी लेकिन उनके मौत के कुछ दिन पहले के इंस्टाग्राम पोस्ट उनकी जिंदगी के बारे में काफी कुछ बयां करते हैं.






श्रद्धा की मौत के बाद उनकी और उनके पार्टनर आफताब की कई तस्वीरें वायरल हो रही है. श्रद्धा की इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर आप यह तो जरूर कह सकते हैं कि श्रद्धा एक बिंदास और जिंदादिल लड़की थी. जिन्हें अपनी जिंदगी कुछ और ही चाहिए था. श्रद्धा के सारे पोस्ट देखें तो काफी कुछ बयां कर रही है. श्रद्धा अपनी शर्त पर जिंदगी जीने वाली लड़की थी. तभी उसने जिंदगी में कई बड़ फैसले खुद लिए बिना आगे पीछे सोचे समझे. 


श्रद्धा वालकर का इंस्टाग्राम हैंडल thatshortrebel






आपको बता दें कि श्रद्धा वालकर का इंस्टाग्राम हैंडल thatshortrebel के नाम से है. जब तक वह जिंदा थीं उनके 2 हजार 800 फॉलोअर्स थे. श्रद्धा मर्डर केस सामने आने के बाद अब उनके इंस्टाग्राम पर अब तक 11 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं. जबकि उनके लिव इन पार्टनर आफताब के इंस्टाग्राम पर 28 हजार फॉलोअर्स हैं.


आफताब जॉब करने के साथ- साथ एक फूड ब्लॉगर थे. वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आए दिन तरह- तरह के खाने और रेस्तरां की तस्वीरें शेयर करता था. सबसे हैरानी की बात यह है कि श्रद्धा को मारने के बाद भी आफताब, श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनके दोस्तों को लगातार मैसेज करते रहता था. ताकि उसके दोस्तों को लगे वह जिंदा है. आफताब ने पुलिस के सामने इस बात को स्वीकार कर लिया है किया उसने श्रद्धा का गला घोटकर उसने हत्या कर दी थी. 


श्रद्धा का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट






श्रद्धा के इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट 11 मई को पोस्ट की गई थी. जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमे वह किताब पढ़ती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा हर गुजरते दिन के साथ ज्यादा ज्यादा नए चीजों को खोज पा रही हूं. इस पोस्ट से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि श्रद्धो को घूमना और नए चीजों को देखना काफी ज्यादा पसंद था.