Dark Side Of Online Dating : बिजी लाइफस्टाइल के चलते आजकल लोगों की लाइफ में बहुत खालीपन सा आ गया है. इस खालीपन से निपटने के लिए लोग इन डेटिंग एप्स का सहारा लेते है. यह ट्रेंड धीरे-धीरे बहुत बढ़ रहा है लेकिन इसके साथ ही डेटिंग एप्स पर खतरा भी बढ़ता जा रहा है. कोविड के बाद से इन डेटिंग एप्स का क्रेज यूथ के बीच ज्यादा देखने को मिलने लगा है. क्रिमिनल्स ने इन डेटिंग एप्स को एक मोड ऑफ कम्युनिकेशन बना लिया है. हाल ही में पूरे देश में दिल दहलाने वाला श्रद्धा वॉकर केस इसका ताजा उदाहरण हैं. इसलिए डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते समय बहुत सारी सावधानियां रखने की जरूरत है. अगर आप भी किसी भी डेटिंग एप को ट्राई करने का मन बना रहे है तो उससे पहले ऑनलाइन डेटिंग के डार्क साइड के बारे में जरूर जान लें.
ऑनलाइन डेटिंग का डार्क साइड
हैरेसमेंट का हो सकते है शिकार
हाल ही कुछ रिसर्च में ये सामने आया कि कई महिलाओं ने इन डेटिंग एप्स पर हैरेसमेंट को सहा है. हर उम्र की लड़कियों को इन डेटिंग ऐप्स पर एब्यूज़िव लेंगुएज का सामना करना पड़ा है. आंकड़े बताते हैं कि 18 से 34 साल की उम्र की 57 प्रतिशत लड़कियों को अश्लील मैसेजेस का सामना भी करना पड़ा है.
कैसे करते है ये डेटिंग एप्स काम ?
सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इन एप्स पर लोग अपनी सही जानकारियां बहुत कम भरते हैं. इसलिए अगर आपका मैच किसी भी पार्टनर के साथ बन रहा हो तो उसके बारे में पहले थोड़ा जान लें. अपनी सारी इन्फॉर्मेशन उसके साथ शेयर न करें. ऑनलाइन डेटिंग के बाद रिलेशनशिप में आने में भी जल्दबाज़ी न करें. पहले उस इंसान को जान समझ लें क्योंकि मैट्रीमोनियल साइट्स और डेटिंग एप्स पर इस तरह के स्कैम्स होना आम बात है.
डेटिंग करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1. कोई पैसे मांगे तो हो जाएं सावधान
ऑनलाइन डेटिंग पर अगर कोई व्यक्ति आपको मिले और वो आपसे पैसों की डिमांड करे तो तुरंत सतर्क हो जाएं. यह स्कैमर्स का पैसा कमाने का तरीका है.
2. जल्दबाजी से बचें
ऑनलाइन एप्स पर डेटिंग करते समय जल्दबाजी न करें. पहले इंसान के बारे में थोड़ा जान लें. जब तक आपको किसी पर पूरी तरह ट्रस्ट न हो तब तक उसके साथ अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर न करें.
3. प्रोफाइल पर दें ध्यान
किसी भी प्रोफाइल को चुनने से पहले थोड़ा रिसर्च कर लें. अक्सर लोग झांसा देने के लिए कई तरह की प्रोफाइल्स बनाकर रखते हैं. लोग इन एप्स में अपने बारे में ज्यादा डिटेल नहीं देते और जब उनसे डिटेल्स के बारे में पूछा जाता है तो वे सवाल को घुमा देते हैं.
ये भी पढ़ें