खराब डाइट से बच्चों को होनेवाले नुकसान का खुलासा, वैज्ञानिकों ने कहा कद हो सकता है ज्यादा कम
खराब डाइट का संबंध बच्चों के कद में कमी और वजन में वृद्धि से हैइम्पीरियल कॉलेज, लंदन के शोधकर्ताओं ने अहम खुलासा किया है
इम्पीरियल कॉलेज, लंदन की तरफ से किए गए शोध में बच्चों की खराब डाइट और कम औसत ऊंचाई और वजन में वृद्धि के बीच सीधा संबंध का पता चला है. शोधकर्ताओं का कहना है कि स्कूल जानेवाले उम्र के बच्चों का कद और वजन दुनिया भर में अलग-अलग है. सबसे छोटे और सबसे लंबे देशों के बीच बच्चों का खराब खान-पान करीब 20 सेंटीमीटर (7.19 इंच) का अंतर ला सकता है.
बच्चों के खराब डाइट के नुकसान का खुलासा
शोधकर्ताओं ने करीब 65 मिलियन बच्चों के डेटा का इस्तेमाल किया. कुल 193 देशों के बच्चों की उम्र 5 साल से 19 साल के बीच थी. डेटा के परीक्षण के बाद उन्होंने सबसे छोटे और सबसे लंबे देशों के बीच 20 सेंटीमीटर का फर्क पाया और लड़कों के लिए छह साल और लड़कियों के लिए आठ साल का विकास अंतराल उजागर हुआ. उदाहरण के तौर पर, 19 वर्षीय बांग्लादेशी लड़की की औसत ऊंचाई नीदरलैंड के 11 वर्षीय लड़के की ऊंचाई के बराबर थी.
शोध के दौरान बच्चे के स्वास्थ्य स्थिति का पता चलाने के लिए बॉडी मास इंडेक्स पर भी विचार किया गया. 1985-2019 के बीच संग्रहित डेटा का परीक्षण बताया कि 2019 में सबसे लंबे 19 वर्ष की उम्र के बच्चों का संबंध उत्तर-पश्चिम और मध्य यूरोप समेत नीदरलैंड, डेनमार्क से रहा जबकि दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका और पूर्वी अफ्रीका समेत ग्वाटेमाला और बांग्लादेश के 19 वर्षीय बच्चे 2019 में सबसे छोटे पाए गए. इस बीच, चीन, दक्षिण कोरिया और कुछ दक्षिण-पूर्व एशिया में 35 वर्ष की अवधि के दौरान देशों की औसत ऊंचाई में सुधार देखा गया.
कद में कमी, वजन में वृद्धि के बीच सीधा संबंध
शोध से खुलासा हुआ कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के तय मानकों के मुताबिक स्वस्थ घोषित किए गए पांच साल की उम्र के बच्चों में अगले साल बड़े पैमाने पर कमी आई. शोध के आधार पर शोधकर्ता बच्चे के भोजन में पोषण, विटामिन और मिनरल का वर्तमान इनपुट, महत्व और भूमिका पर विचार करने लगे हैं. माना जाता है कि देशों को बच्चों की खातिर पौष्टिक फूड की कीमत घटाने पर प्रेरित किया जा सकता है. शोधकर्ताओं की सलाह है कि देशों को ऐसी नीति अपनानी चाहिए जिससे कद के लिए वजन बढ़ाए बिना ज्यादा लंबा होने में मदद मिले.
उन्होंने कहा कि कुछ देशों में पांच साल की उम्र तक के बच्चों का स्वस्थ तरीके से विकास हुआ मगर स्कूल जाने के वर्षों में गिरावट देखी गई. इससे पता चला कि प्री-स्कूल जानेवाले बच्चे, स्कूल जानेवाले बच्चे और किशोरों के पोषण में सुधार के बीच अंतर है. शोध के वरिष्ठ लेखकर प्रोफेसर माजिद एजाती कहते हैं, "ये मुद्दा खास तौर से कोविड-19 महामारी के दौरान सामने आया जब स्कूल दुनिया भर में बंद हैं और बहुत सारे गरीब परिवार बच्चों को पर्याप्त पौष्टिक खाना दे नहीं पा रहे हैं."
सनी देओल के साथ फिल्म करने से Sridevi और Aishwarya Rai ने कर दिया था इंकार, ये थी वजह
रोहित शर्मा के फैंस के लिए अच्छी खबर, टीम इंडिया में वापसी को लेकर सामने आई अहम जानकारी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )