यह तो सभी जानते है कि प्लास्टिक बहुत ज्यादा हानिकारक होती है. ऐसे में बहुत से लोगों ने काफी सालों से प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर दिया है. प्लास्टिक के बैग मार्केट में बहुत कम मिलते हैं और लोग पॉलिथिन का इस्तेमाल भी काफी कम करने लगे हैं, लेकिन अभी भी घरों में प्लास्टिक का काफी इस्तेमाल किया जाता है. लोग प्लास्टिक की पानी की बोतल, टिफिन, डब्बे, बाउल और न जाने कितने सामान इस्तेमाल करते हैं. इनमें सबसे अहम है जूस पीने वाली स्ट्रॉ. अक्सर लोग स्ट्रॉ से जूस, कॉफ़ी, शेक जैसी चीजें पीना पसंद करते हैं जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक है.


प्लास्टिक के स्ट्रॉ से जूस या अन्य चीजें पीने से शरीर में कई तरह की परेशानियां बढ़ने लगती हैं. इससे वजन बढ़ता है, दांतों में कैविटी की परेशानी, दांतों में दाग लग जाना ऐसी कई परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए आपको बच्चों और अपने लिए कभी भी प्लास्टिक की स्ट्रॉ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जानिए कि प्लास्टिक के स्ट्रॉ का इस्तेमाल क्यों है हानिकारक. 


प्लास्टिक स्ट्रॉ से होने वाली दिक्कतें



  • बढ़ जाता है वजन- सॉफ्ट ड्रिंक्स, जूस, एरेटेड ड्रिंक्स में बहुत ज्यादा चीनी होती है. इसका सेवन आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. ऐसे में जब आप स्ट्रॉ से पीते है, तो न चाहते हुए भी ज्यादा पी लेते है जिसका असर शरीर भी पड़ता है और वजन ज्यादा हो जाता है. इस तरह से यह न केवल प्रकृति के लिए बल्कि शरीर के लिए भी है नुकसानदायक. इतना ही नहीं स्ट्रॉ की गंध इतनी अजीब होती है कि पीने के तुरंत बाद भूख महसूस होने लगती है, जिस वजह से इंसान नॉर्मल से ज्यादा खाना खाता है.

  • एजिंग की निशानी- जब भी प्लास्टिक के स्ट्रॉ से कुछ भी पीते है तो आप उसे मुंह से चूसते है और ऐसा करते समय आपका मुंह पाउट के आकर में बन जाता है. इसका असर आपके होंठों पर पड़ सकता है. ऐसा करने से आपके होंठों और आंखों के आसपास झुर्रियां बनने लगती है. ऐसे में, कम उम्र एजिंग की निशानियां दिखने लगती है.

  • शरीर में कैमिकल्स चले जाते है- प्लास्टिक के स्‍ट्रॉ पॉलीप्रोपाइलीन से बने होते है. ऐसे में, जब स्ट्रॉ से हीट के केमिकल्‍स के संपर्क में आते हैं तो वह आपके ड्रिंकस में चले जाते हैं. आपके शरीर में जा सकते है. ये केमिकल्‍स घटक आपके शरीर के हार्मोन के लेवल को भी प्रभावित कर देते है और आपके शरीर को नुकसान पहुंचाते है.

  • दांतों में सड़न और कैविटी बढ़ जाती है- जब भी आप प्लास्टिक के स्ट्रॉ का इस्‍तेमाल करके कुछ भी पीते हैं तो इसमें पाए जाने वाले हानिकारक तत्व आपके दांतों और इनेमल को छूते हैं जो आपके दांतों में कैविटी का खतरा बढ़ा देते है. इस तरह से प्लास्टिक का स्ट्रॉ इस्तेमाल करना हो सकता है आपके लिए नुकसानदायक.


ये भी पढ़ें:


Health Tips: देर रात खाने की आदत आपको कर सकती है बीमार, हो सकती हैं यह परेशानियां