Signs to know that you are in one sided relationship: जब दो लोग प्यार में होते हैं तो जिंदगी गुलजार हो जाती है. हालांकि इसका मतलब यह कतई नहीं कि उनके बीच मन-मुटाव नहीं होता लेकिन विपरित विचारों के बीच भी प्यार की अहमियत सबसे ऊपर होती है. पर कई कपल्स के बीच देखा गया है कि रिश्ता केवल एक पार्टनर के प्रयासों के कारण चलता है. दूसरा पार्टनर साफ तौर पर कुछ नहीं कहता पर उसकी हरकतों से पहचाना जा सकता है कि उसे इस रिश्ते में रुचि नहीं है.


बातचीत की पहल हमेशा आपकी तरफ से होती है –


बात चाहे सामने से हो या फोन करके हाल लेना हो, पहल हमेशा आपको ही करनी होती है, वहां से कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखाया जाता. फोन पर खासकर आपका साथी बार-बार बिजी कहकर फोन रखने के बहाने तलाशता है और सामने से भी टू द प्वॉइंट बात  ही होती है तो समझ जाइये यह एक तरफा रिलेशन है.




हमेशा आप ही माफी मांगते हैं –


अगर कभी आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन या बहस होती है तो हमेशा आप ही आगे बढ़कर माफी मांगते हैं. आपके साथी को कोई रुचि नहीं होती कि बातचीत वापस शुरू हो जाए और आपस में पुरानी सहजता लौट आए. लड़ाई होना समस्या नहीं है पर लड़ाई के बाद कितनी जल्दी कौन रिजॉल्व होता है यह जरूरी है.




आप ही करते हैं हर बात कि फिक्र –


ऑफिस हो या घर या फिर तबियत अगर चिंता केवल एक पार्टनर की तरफ से ही हो रही है तो साफ है कि दूसरे को उसमें रुचि नहीं है. यही नहीं एक-दूसरे के लिए थोड़ा अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ रही है जिससे उसे मदद मिले या वह अपनी सेहत का ध्यान रख सके और इसमें सामने वाले को चिड़चिड़ाहट हो रही है तो मान लीजिए रिश्ता बस नाम का है.


आप थक गए हैं संभालते-संभालते –


रिश्ता जब आपस में नेचुरल तरह से बहता है तो वहां एफर्ट्स नहीं करने पड़ते. जिस रिश्ते को बार-बार हर जगह संभालना पड़े वहां कुछ न कुछ गड़बड़ है. अगर ये प्रयास भी हमेशा एक साथी की तरफ से होते हैं तो इसका मतलब है कि सामने वाले को आप में कोई रुचि नहीं.




यह भी पढ़ें:


Navratri 2021: नवरात्रि में वजन करना है कम? तो थाली में शामिल करें लौकी, जानें इसके फायदे


Health and Fitness Tips: Milk में एक चम्मच Ghee डालकर पीने से शरीर को होते हैं गजब फायदे, जानें