Signs That Your Partner Is Using You: कहीं आपका पार्टनर आपका कर तो नहीं रहा इस्तेमाल, इन संकेतों से पहचानें
Relationship Tips: आपका खुद का भी एक वजूद है. इसलिए आज हम आपको बताने आए हैं कि किन किन संकेतों आप जान सकते हैं कि सामने वाला आपका किस तरह इस्तेमाल कर रहा है. तो आइए जानें इन संकेतों(Signs) को.
Relationship Tips: एक रिलेशनशिप(Relationship) में भरोसा और प्यार दोनों ही बहुत जरूरी होता है. अगर यह दोनों ही एक प्यार में नहीं है तो आप समझ लीजिए कि आपका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सकता. जी हां, आज हम आपको रिलेशनशिप में भरोसे से ही जुड़े जरूरी प्वाइंट से वाकिफ कराने वाले हैं जो हर रिश्ते को बनाए रखने के लिए आवश्यक है. वह यह है कि कहीं आपका पार्टनर आपका इस्तेमाल(Using You) तो नहीं कर रहा है.
जी हां, कई ऐसे रिश्ते होते हैं जिसमें आपका पार्टनर सिर्फ आपसे मतलब का रिश्ता रखता है. यानी कि वह जरूरत पड़ने पर अच्छे से आपका इस्तेमाल करता है. वह भी अपनी जरूरतों के अनुसार आपको जब मन चाहे वैसे नचाता है और आप ही कि उसके प्यार में इतने खोए रहते हैं कि अपना इस्तेमाल उसे करने भी दे देते हैं और आपको इसका पता भी नहीं चलता. आपको बतादें कि आप किसी के इस्तेमाल के लिए नहीं बने हैं.
आपका खुद का भी एक वजूद है. इसलिए आज हम आपको बताने आए हैं कि किन किन संकेतों आप जान सकते हैं कि सामने वाला आपका किस तरह इस्तेमाल कर रहा है. तो आइए जानें इन संकेतों(Signs) को.
फीलिंग की कदर नहीं करना
आपका पार्टनर अगर आपकी कोई इज्जत या कदर नहीं करता है तो आप समझ जाएं कि वह सिर्फ रिश्ते में इसलिए है क्योंकि वह आपका इस्तेमाल करना चाहता है और कर रहा है. जी हां, एक रिश्ते में एक दूसरे की सपोर्ट और इमोशनली सपोर्ट रहने की बहुत जरूरत होती है. अगर आपके रिश्ते में ऐसा नहीं है तो आप संभल जाए. रिश्ते में एक दूसरे में दिलचस्पी लेना भी मायने रखता है अगर आपके रिश्ते में ऐसा नहीं है तो संभल जाए कि कहीं वह आपका इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है.
जरूरत के समय सिर्फ आती है याद
यदि आपका पार्टनर आपको सिर्फ अपनी जरूरतों के समय याद करता है तो यह भी एक मुख्य इशारा है कि सामने वाला बस आपका सिर्फ अपने काम के लिए इस्तेमाल कर रहा है. वह आप में कोई इंटरेस्ट नहीं रखता है. वहीं अगर आपको उनकी जरूरत होती है वह भी इमोशनली और तब भी वह आपके सामने मौजूद नहीं होता तो समझ जाएं कि वह सिर्फ जरूरत भर आपको याद करता है. यानि कि वह सिर्फ आपको अपने इस्तेमाल के लिए रिश्ते में जुड़ा हुआ है ना कि आपसे उसको कोई इमोशनली अटेंचमेंट है.
ये भी पढ़ें- Beauty Tips: त्वचा को डिटॉक्स करने के लिए घर बैठे अपना सकते हैं ये उपाय, खिली खिली दिखेगी स्किन
Happy Eid Al Adha: सोहा, हिना और गौहर खान जैसे खुद को करिए ईद पर तैयार, आप दिखेंगी सबसे अलग