जब जिंदगी में प्यार दस्तक देता है तो लोग खुशी से झूम उठते हैं. बात को आगे बढ़ाने के लिए मुलाकातों का दौर भी शुरू हो जाता है और फिर धीरे-धीरे आप उस इंसान पर आंख बंद कर भरोसा करने लगते हैं. खासतौर से लड़कियों को इस मामले में अपने आंख-कान खुले रखने चाहिए. हो सकता है कि आप जिन बातों को सच मान कर रिलेशनशिप के सपने सजा रही हों दरअसल वो सारी बातें झूठी हों. कुछ संकेतों के जरिए आप जान सकती हैं कि आप जिस इंसान को डेट कर रही हैं वो एक झूठा इंसान है और आपको सावधान रहने की जरूरत है.


फैक्ट चेक करें- अगर आपका बॉयफ्रेंड कुछ बातों को नजरअंदाज करने की कोशिश करता है तो उस बात की तह तक जाने की कोशिश करें. उनके बताए फैक्ट्स को किसी ना किसी तरह क्रॉस चेक करने की कोशिश करें. अगर उनकी बताई बातों और आपको मिली जानकारी में कुछ अंतर नजर आता है तो सावधान हो जाएं.


सीक्रेट रखना- कुछ लड़के अपने बारे में सब कुछ छिपा कर रखते हैं जो कि रिलेशनशिप के लिए अच्छी बात नहीं है. कपल को एक-दूसरे के बारे में पूरी और सही जानकारी पता होनी चाहिए. आपको एक-दूसरे के साथ खुलकर बात करनी चाहिए. प्राइवेसी जरूरी है, लेकिन बैलेन्स भी होना चाहिए. अगर आपका बॉयफ्रेंड अपने दोस्तों, नौकरी या परिवार से जुड़ी चीजें आपसे शेयर नहीं करता है तो संभल जाएं.


हर बात पर बहाने- झूठे लोग हर बात पर बहाने बनाना बखूबी जानते हैं. एक या दो बार ठीक है, लेकिन अगर आपके बॉयफ्रेंड के पास भी हर चीज के लिए बहाने तैयार रहते हैं तो आपको अपने रिश्ते के बारे में फिर से सोचना चाहिए. ऐसा इंसान अपनी जिम्मेदारियों से भी कभी भी भाग सकता है.


हर परफेक्ट हसबैंड-वाइफ में होती हैं ये 5 बातें, आप भी जान लें


पहली डेट पर इन बातों का रखें ध्यान, शुरू हो जाएगा मुलाकातों का सिलसिला