क्या गर्लफ्रेंड करना चाहती है आपसे ब्रेकअप, इन 4 संकेतों से समझें
ब्रेकअप एक ऐसा स्टेज है जो अचानक से नहीं आता है. इसके संकेत हमें बहुत पहले से मिलने लगते हैं लेकिन अक्सर हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं. इन्हें समझकर आप इस परेशानी से बच सकते हैं.
![क्या गर्लफ्रेंड करना चाहती है आपसे ब्रेकअप, इन 4 संकेतों से समझें signs your girlfriend probably wants to break up with you क्या गर्लफ्रेंड करना चाहती है आपसे ब्रेकअप, इन 4 संकेतों से समझें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/b47b7f70180789d94ce3943700a3beea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रिलेशनशिप में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब लोगों को ब्रेकअप के दर्द से गुजरना पड़ता है. ब्रेकअप एक ऐसा स्टेज है जो अचानक से नहीं आता है. इसके संकेत हमें बहुत पहले से मिलने लगते हैं लेकिन अक्सर हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं. ब्रेकअप के बाद लोग बुरी तरह टूट जाते हैं और खुद को संभालना मुश्किल हो जाता है. अक्सर लड़के को लाइफ में कभी न कभी इस समस्या का सामना करना पड़ता है जब उनकी गर्लफ्रेंड उनसे ब्रेकअप करना चाहती है. कुछ संकेतों से आप इस परेशानी से बच सकते हैं.
बात कम करना- अगर आपकी प्रेमिका आपसे अलग होना चाहती है तो वह आपसे कॉल पर बात करना या ऑनलाइन चैट करना कम कर देगी. इस बात को आप नोटिस कर सकते कि पहले आपकी गर्लफ्रेंड आपसे अधिक बात करती थी लेकिन अब वो आपको नजरअंदाज करती है. ये एक संकेत है कि वो अब आपके साथ रहना नहीं चाहती.
प्लान का हिस्सा नहीं बनती- पहले जब आप उसके साथ कहीं बाहर जाते थे या उसको लेकर कोई प्लान बनाते थे तो वो बहुत एक्साइटेड होती थी लेकिन अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे ब्रेकअप करना चाहती है तो वह आपके प्लान का हिस्सा नहीं होगी. अब वह आपके साथ कही बाहर जाना पसंद नहीं करेगी.
बात-बात पर झगड़ना- अगर आपके रिलेशनशिप में प्यार खत्म हो गया है तो इसकी वजह से आपके बीच बार-बार झगड़ा हो सकता है. अगर आपकी गर्लफ्रेंड बिना किसी वजह के छोटी छोटी बातों पर रोज लड़ाई करती है तो इसका मतलब हो सकता है कि वह आपसे ब्रेकअप करना चाहती है. अपने बर्ताव से वो ये बात जाहिर कर रही है.
कॉन्टेक्ट खत्म करने की कोशिश- अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे ब्रेकअप करना चाहती है तो वह आपसे सारे कॉन्टेक्ट खत्म करने की कोशिश करेगी. अपने सभी सोशल सर्कल से दूर कर देगी. वो अपने उन फ्रेंड से भी आपको नहीं मिलाना चाहती जो आपके रिश्ते को पहले से जानते है. अगर वो आपको अपने सोशल सर्कल में शामिल नहीं करना चाहती तो इसका मतलब लड़की आपसे दूर होना चाहती है.
बिना तकलीफ पहुंचाए पार्टनर से चाहते हैं ब्रेकअप? काम आएंगे ये कमाल के टिप्स
ये संकेत बताते हैं कि आपकी रिलेशनशिप है परफेक्ट, नहीं आ सकती कोई दिक्कत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)