Serious Relationship: कई बार लोग अपने रिलेशनशिप को लेकर कन्फ्यूज (confuse) रहते हैं कि उसे आगे बढ़ाएं या नहीं. डेटिंग से शुरू हुई बात को एक सीरियस रिलेशनशिप में ले जाना आसान काम नहीं है. हालांकि कई बार लोग दिल की बातों को नजरअंदाज करते रहते हैं और अपनी ही भावनाओं को समझ नहीं पाते हैं. अगर आप भी इसी तरह की स्थिति का सामना कर रहे हैं तो कुछ खास सकेंतों के जरिए आप समझ सकते हैं किआप सीरियस रिलेशनशिप की राह पर हैं.


एक-दूसरे को प्राथमिकता देना- अगर आप एक-दूसरे को प्राथमिकता देते हैं और हमेशा उन्हें ऊपर रखते हैं तो यह स्पष्ट संकेत है कि आपका प्यार गंभीरता वाले स्टेज में पहुंच चुका है. आप दोनों ने एक-दूसरे को प्राथमिकता बनाया ही नहीं है, बल्कि समय-समय पर जा‌हिर भी करते रहते हैं. आप एक-दूसरे को पूरा समय देने के लिए तैयार रहते हैं.


रुपये-पैसे की बात को लेकर सहज- ज्यादातर कपल्स रुपये-पैसे की बात करने से बचते हैं. ये एक संवेदनशील मुद्दा जो कभी-कभी रिश्तों को खराब भी कर सकता है. अगर आप दोनों रुपये-पैसे की बात बेहद सहजता से कर लेते हैं तो समझ‌िए प्यार के मामले में आप काफी गंभीर हो चुके हैं.


एक साथ प्लानिंग करना- भले ही कोई बात आपके पार्टनर से ना जुड़ी हो लेकिन फिर भी हर बात पर उनसे सलाह लेते हैं और मिलकर प्लानिंग करते हैं तो ये भी एक खास संकेत है. हर चीज डिस्कस (Discuss)करना बताता है कि पार्टनर की सलाह आपके लिए बहुत मायने रखती है.


एक-दूसरे का सपोर्ट‌ सिस्टम- रिश्ते में होने का मतलब केवल साथ में अच्छे पल बिताना ही नहीं है, बल्कि बुरे समय में भी पार्टनर का साथ देना है. अगर आप अपने पार्टनर के उदास होने पर एक पैर पर उनके साथ खड़े रहते हैं तो इसका मतलब है कि आपका रिश्ता बहुत लंबा चलने वाला है.


एक-दूसरे के बारे में सबकुछ जानते हैं- जब पार्टनर के साथ आपका रिश्ता अच्छा होता है, तब आप उनके दोस्तों और परिवार के लोगों को भी जानने लगते हैं. अगर आपके साथ कुछ ऐसा है तो आप दोनों गंभीर प्रेमी हैं. इसके साथ ही जब आप अपनी फ्यूचर प्लानिंग (future planning) में उन्हें देखते हैं तो इसका सीधा मतलब है कि आप सीरियस रिलेशनशिप में हैं.


Relationship Tips: क्या आप रिलेशनशिप में जानें की कर रहे हैं जल्दबाजी? ऐसे करें पहचान


Relationship Tips: पार्टनर है आपसे बिल्कुल अलग? ऐसे मजबूत बनाएं रिश्ते की डोर