(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Tips: रिलेशनशिप में साइलेंट किलर का काम करती हैं ये 4 बातें, ना करें ये गलतियां
Relationship Advice: रिश्ता निभाने के लिए प्यार के साथ-साथ समय और भरोसे की भी जरूरत होती है. ये चीजें ना हो तो रिश्ता टूटने की कगार पर भी आ सकता है. ये गलती रिलेशनशिप को कमजोर बनाती हैं.
Relationship Tips in Hindi: रिलेशनशिप (Relationship) की शुरूआत में पार्टनर (Partner) को एक-दूसरे को लेकर जो क्रेज (Craze) होता है वो समय के साथ-साथ कम होने लगता है. किसी भी रिश्ते में स्पार्क (Spark) बनाए रखने के लिए प्यार के साथ-साथ समय और भरोसे की भी जरूरत होती है. ये चीजें ना हो तो रिश्ता टूटने की कगार पर भी आ सकता है. कई बार एक ही गलती अक्सर दोहराने से भी पार्टनर की इम्पोर्टेंस (Importance) कम होने लगती है. कुछ बातों पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो वो रिलेशनशिप को अंदर से खोखला करने का काम करती है. आइए जानते हैं कि आपको किन गलतियों से बचना चाहिए.
एक ही बात को लेकर बैठ जाना- हर कपल के बीच लड़ाई होना बिल्कुल नॉर्मल (Normal) है. हालांकि बात तब ज्यादा बिगड़ने लगती है, जब आप गुस्से में बोली हुई बातों को लेकर बैठ जाते हैं. लड़ाई खत्म होने के बाद भी बार-बार उसी मुद्दे पर बात करने से पार्टनर चिड़चिड़ा हो जाता है और रिश्ते में दूरी आने लगती है.
पार्टनर पर ध्यान ना देना- लड़ाई चाहे किसी भी बात पर हुई हो लेकिन आप वो चीजें करना ना छोड़े जो आप रोज पार्टनर के लिए करते आए हैं. बेसिक चीजों की केयर (Care) करना दिखाता है कि आपको पार्टनर की परवाह है भले ही कितनी लड़ाई क्यों ना हो जाए. लड़ाई के बाद भी पार्टनर को खाना खाने के लिए मनाएं या फिर उनकी छोटी-छोटी जरूरतों का ख्याल रखें. इससे लड़ाई भी खत्म हो जाती है.
मन की बातें शेयर ना करना- अगर आप मन की बातें अपने पार्टनर से नहीं कह पाते, तो समझ लीजिए कि आपका रिश्ता स्ट्रॉन्ग (Strong) नहीं है. आपकी इस आदत से पार्टनर को लग सकता है कि आप उनसे दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अपने दिल का हाल पार्टनर को बताएं और उनके भी दिल का हाल जानने की कोशिश करें.
बार-बार वही गलती करना- अगर आप सॉरी (Sorry) बोलकर भी बार-बार वही गलतियां रिपीट (Repeat) करते रहते हैं, तो आपके इस सॉरी का कोई मतलब नहीं हैं. ऐसा करने से आप पार्टनर की नजर में अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट (Self respect) भी खोने लगते हैं. इससे पार्टनर निराश होकर रिश्ता खत्म करने के बारे में सोचने लगता है.
Relationship Tips: पार्टनर ने दिया धोखा? इस तरह रिश्ते को दे सकते हैं एक और मौका
Relationship Tips: ब्रेकअप नहीं सिर्फ ब्रेक लेने से ही बन जाएगी बात, रिश्ते को ऐसे करें रिफ्रेश