वाशिंगटन: सिंदूर में असुरक्षित स्तर तक सीसे की मात्रा हो सकती है जिसका सीधा संबंध कम आईक्यू और बच्चों के विकास में विलंब से है. एक अध्ययन में यह बात सामने आई है.


कैसे की गई रिसर्च-
अमेरिका में रटगर्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार, अमेरिका से एकत्र किए गए सिंदूर के 83 फीसदी नमूनों और भारत से लिए गए 78 फीसदी नमूनों में प्रति ग्राम सिंदूर में 1.0 माइक्रोग्राम पाई गई.


उधर, न्यू जर्सी से लिए गए 19 फीसदी नमूनों और भारत से लिए गए 43 फीसदी नमूनों के अध्ययन में पाया गया कि प्रति ग्राम सिंदूर में सीसे की मात्रा 20 माइक्रोग्राम से अधिक थी.


क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर डेरेक शेंडल ने कहा, ‘‘सीसे की सुरक्षित मात्रा नहीं है. इसलिए हमारा मानना है कि अमेरिका में तब तक सिंदूर नहीं बेचा जाए जब तक वह सीसा मुक्त नहीं हो.’’


नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.