Relationship Advice: वह कहावत तो आपने सुनी होगी कि जब घर में दो बर्तन होते हैं तो आपस में खटकते जरूर हैं. ठीक इसी तरह एक रिश्ते में भी अगर दो लोग हैं, तो उनके बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता है. लेकिन जब यह हद से ज्यादा बढ़ जाए तो एक दूसरे के प्रति नफरत भी पैदा कर सकता है. ऐसे में झगड़े को शांत करने के लिए आप इन 6 टिप्स को अपना सकते हैं.
बोलने से ज्यादा सुनने पर ध्यान दें
जब कम्युनिकेशन की बात होती है तो उसका अर्थ सिर्फ बोलना नहीं होता, बल्कि सुनना भी होता है. यही फार्मूला पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में भी लगता है कि अगर आप अपनी बात बोलना चाहते हैं तो पहले उनकी बात को ढंग से सुने. लड़ाई के बाद सिर्फ अपना ही पक्ष ना रखें दूसरे का पक्ष भी सुनें.
अपनी भाषा को सयंमित रखें
कई बार गुस्से में हम अनाप-शनाप बोल जाते हैं, जिससे हमारे रिश्ते खराब हो जाते हैं. ऐसे में अनावश्यक रूप से बोलने से बचें और अपने बोलने के लहजे का भी ध्यान रखें.
थोड़ा ब्रेक लें
अगर पार्टनर के बीच झगड़े हो रहे हैं, तो आप उस वक्त आप उस जगह से दूर चले जाएं. कुछ देर के लिए ब्रेक लें ब्रेक लेने से आप शांत मन से विचार कर पाते हैं.
एक निष्कर्ष निकालें
निष्कर्ष का मतलब यह नहीं किया आपको किसी की बात को लेकर समझौता करना है. आप दयालु बने और एक समझौते को खोजें, जिस पर दोनों लोग सहमत हो.
सहानुभूति रखें
सहानुभूति का मतलब अपने पार्टनर की भावनाओं को समझना और उनकी उनके साथ समझ और प्यार के साथ पेश आना है, जो झगड़े को काफी हद तक कम करता है.
प्रोफेशनल हेल्प लें
अगर पार्टनर के बीच झगड़े हद से ज्यादा होते हैं और आपका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है, तो किसी पेशेवर की मदद लेना एक बेहतर उपाय हो सकता है. आप काउंसलिंग ले सकते हैं या किसी रिलेशनशिप कंसलटेंट से कंसल्ट भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें