Skin Care: गलत स्किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से चेहरे पर दिखते हैं ये लक्षण, हो जाएं सावधान
Beauty Tips: मार्केट में स्किन प्रोडक्ट्स की बहुत चॉइस हैं. कई बार लोग एक दूसरे की सलाह पर कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगते हैं. जिससे एलर्जी हो सकती है. त्वचा पर ये लक्षण दिखें तो सावधान हो जाएं.
Cosmetic Product Allergy: आजकल मार्केट में एक से एक अच्छे और अलग अलग कंपनियों के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन क्या आप जो प्रोडक्ट चुन रहे हैं वो आपकी स्किन के लिए सही है. कई बार गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से त्वचा खूबसूरत और हेल्दी बनने की बजाय खराब हो जाती है. कुछ लोग एक दूसरे की सलाह पर ही कॉस्मेटिक खरीद लेते हैं. ऐसे में कई बार इससे स्किन पर एलर्जी और साइडइफेक्ट्स हो जाते हैं. ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि कहीं आप कोई गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं. अगर हां तो आपकी स्किन पर ये लक्षण नज़र आ सकते हैं.
त्वचा पर एलर्जी के लक्षण
1- स्किन बहुत ड्राई होना- कई बार जो स्किन केयर प्रोडक्ट हम इस्तेमाल करते हैं अगर वो त्वचा को सूट नहीं करता तो त्वचा बहुत ड्राई हो जाती है. अगर आपका प्रॉडक्ट ज्यादा एसिड बेस्ड है, तो उससे स्किन ड्राई हो सकती है. इस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें.
2- स्किन रैशेज- कई बार कुछ प्रोडक्ट हमारी स्किन को सूट नहीं करते, जिससे त्वचा पर लगाते ही रैशेज हो जाते हैं. बेहतर होगा आप जब भी कोई नया प्रोडक्ट इस्तेमाल करें पहले उसका पैच टेस्ट कर लें. अगर वो प्रोडक्ट आपको सूट नहीं कर रहा है तो तुरंत बंद कर दें.
3- पैचेज बनना- कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं जो हमारी स्किन के टाइप के लिए सूटेबल नहीं होते हैं. ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन पर पैचेज या ब्रेकआउट्स की समस्या हो सकती है.
4- चेहरे और आंखों पर सूजन- अगर कोई स्किन केयर प्रोडक्ट आपको एलर्जी करता है तो इससे आपकी स्किन पर सूजन और आंखों पर सूजन आ सकती है. ऐसे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल तुरंत रोक दें और डॉक्टर से कंसल्ट करें.
5- स्किन ज्यादा ऑयली हो जाए- अगर आपकी त्वचा जरूरत से ज्यादा ऑयली हो रही है तो भी आपको सावधान होने की जरूरत है. हो सकता है आप किसी गलत प्रोडक्ट जो आपको सूट नहीं कर रहा है उसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: फाइन लाइन्स और रिंकल्स में समझे अंतर, यहां जानें कैसे करें इनसे अपना बचाव