Beauty Care Tips: स्किन क्योर नहीं करते फेस मास्क, फिर क्यों दी जाती है इन्हें लगाने की सलाह?
Face Mask For Skin Care: स्किन क्योर में फेस मास्क काम नहीं आते हैं लेकिन फिर भी फेस मास्क लगाने की सलाह लगभग हर ब्यूटीशियन और स्किन एक्सपर्ट देता है. जानें ऐसा क्या खास है फेस मास्क में...
Skin care With Face Mask: खूबसूरती को लड़कियों से ही जोड़कर देखा जाता है. हालांकि यह सोच पूरी तरह ठीक नहीं क्योंकि खूबसूरती तो सभी को लुभाती है. खुद लड़कियां भी तो चाहती हैं कि इनका पार्टनर आकर्षक दिखे! और अट्रैक्टिव या ब्यूटीफुल दिखने के लिए सबसे पहली शर्त है कि आपकी स्किन हेल्दी हो. क्योंकि हेल्दी स्किन ही ग्लो करती है और ग्लोइंग स्किन ही खूबसूरती बढ़ाती है. और स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए फेस मास्क लगाने की सलाह दी जाती है. लेकिन अगर आपको पता चले कि फेस मास्क स्किन क्योर नहीं करता तो शायद आपके लिए विश्वास करना मुश्किल होगा. लेकिन यहां आपको फेस मास्क से जुड़ी ये जरूरी बात बताई जा रही है...
स्किन क्योरिंग क्या है?
- फेस पैक स्किन को हेल्दी बनाए रखने का काम करते हैं लेकिन स्किन क्योरिंग के लिए इनका उपयोग स्किन एक्सपर्ट सही नहीं मानते हैं. स्किन क्योरिंग का अर्थ है, त्वचा पर किसी भी तरह का इंफेक्शन, एलर्जी या अन्य ऐसी समस्या जिसका मेडिकल ट्रीटमेंट होना चाहिए.
- अब आपके मन में सवाल आएगा कि अगर स्किन पर फेस पैक इन सब चीजों को नहीं करता तो इसे त्वचा पर लगाने के लिए इतना प्रमोट क्यों किया जाता है? तो इसका उत्तर है कि फेस पैक आपकी त्वचा पर इन समस्याओं को होने से काफी हद तक रोकता है. लेकिन अगर ये समस्याएं स्किन पर हो जाएं तो इन्हें ठीक करने के लिए आपको डॉक्टर्स की मदद लेनी चाहिए.
कैसे काम करता है फेस पैक?
फेस पैक स्किन में तुरंत एनर्जी भरने का काम करते हैं. यानी जब स्किन डिहाइड्रेशन झेल रही हो या स्ट्रेस आपकी स्किन पर हावी हो रहा हो तब आपको फेस पैक लगाना चाहिए.
स्किन में तुरंत ब्राइटनेस लाने के लिए फेस पैक से अच्छा विकल्प कोई और नहीं माना जाता. क्योंकि फेस पैक स्किन के लिए डायरेक्ट फूड का काम करता है. यानी आपकी स्किन को तुरंत सप्लिमेंट्स देकर उसमें नई जान डालने का काम करता है.
कितने तरह के होते हैं फेस मास्क?
फेस मास्क मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं.
- क्रीम मास्क
- शीट मास्क
- ये दोनों तरह के फेस मास्क अपने अनोखे गुणों से भरपूर होते हैं. क्रीम मास्क यानी मार्केट में मिलने वाले रेडी-टु-अप्लाई फेस मास्क या घर में बने घरेलू नुस्खों से तैयार फेस मास्क स्किन कॉम्प्लैक्शन निखारने, रिंकल्स, फाइन लाइन्स इत्यादि को ठीक करने में मदद करते हैं.
- जबकि शीट मास्क स्किन हाइड्रेशन, सूदिंग और सेंसेटिव स्किन के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं.
किस त्वचा पर कैसा फेस मास्क लगाएं?
- अगर आपकी स्किन ड्राई है तो अपनी त्वचा पर ऐसा फेस मास्क लगाएं जिसमें हाइलूरोनिक एसिड (hyaluronic acid)हो.
- झुर्रियां, फाइन लाइन्स दूर करने के लिए ऐंटिऑक्सिडेंट्स से भरपूर फेस मास्क लगाएं. जिसमें विटामिन-सी और विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व होने लचाहिए.
- ऐक्ने, वाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स, पिंपल्स वाली स्किन के लिए एल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड या सेलिसिलिक एसिड युक्त फेस पैक लगाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:-
जिन्हें अक्सर कील-मुहासों की समस्या रहती है, वो ब्यूटी प्रॉडक्ट चुनते वक्त ये खास चीजें जरूर देखें