Skin Care: सर्दियों में सेहत ही नहीं त्वचा में भी निखार लाती है केसर, कील मुंहासे करें दूर और पाएं खिला-खिला चेहरा
Saffron For Skin: सर्दियों में कील मुंहासे या ऑयली स्किन से परेशान हैं तो आप केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं. केसर से कई तरह के फेसपैक बना सकते हैं. जो आपकी Skin Problems को दूर कर देगी.
Saffron For Glowing Skin: सर्दियों में केसर खाने से न सिर्फ स्वास्थ्य को फायदे मिलते हैं, बल्कि इससे चेहरे की रंगत भी चमकने लगती है. केसर को चेहरे पर लगाने निखार आता है और फेस ग्लो करने लगता है. अगर आप खिल-खिला चेहरा पाना चाहते हैं तो केसर का उपयोग करें. केसर के छोटे-छोटे धागे बड़े ही काम के होते हैं. अगर आप इन्हें खाने में डाल दें तो इससे कलर, स्वाद और सुगंध बढ़ जाती है, लेकिन अगर इसी केसर को दूध, नारियल तेल, या तुलसी के साथ मिक्स कर चेहरे पर लगाएं तो रंग साफ होता है. चेहरे पर केसर लगाने के कई फायदे हैं. इसे लगाने से पिंपल से छुटकारा मिलता है. जानते हैं केसर से बने 5 फेसपैक जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं.
1- कील-मुंहासे दूर- जिन लोगों को पिंपल की समस्या होती है, वो न जाने क्या-क्या उपाय करते हैं. महिलाएं खासतौर से कील-मुंहासों से परेशान रहती हैं. साफ चेहरे पर पिंपल्स के दाग आपकी खूबसूरती में एक दाग लगा देते हैं. कील-मुंहासे की समस्या को दूर करने के लिए आप तुलसी के पत्ते और केसर को पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें. अब इसे पिंपल्स पर लगा लें. पैक सूखने पर पानी से धो लें. इसे आप हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं. पिंपल्स की समस्या दूर हो जाएगी.
2- रंग निखारे- केसर रंग निखारने का काम करती है. अगर आप केसर और चंदन को मिलाकर लगाते हैं तो इससे चेहरा गोरा होने लगता है. कई साबुन और क्रीम में इसका इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप गोरा रंग पाना चाहते हैं, तो केसर के कुछ धागे कच्चे दूध में भिगो दें और जब दूध का रंग केसरिया यानि पीला सा हो जाये तो उसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. इससे चेहरे की रंगत ही बदल जाएगी.
3- मुलायम त्वचा- सर्दियों में ज्यादातर लोग रूखी त्वचा से परेशान रहते हैं. बेजान त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए आप केसर का मास्क लगा सकते हैं. इसके लिए आप केसर में शहद मिलाकर लगा सकते हैं. इससे आपकी त्वचा कुछ ही दिन में मुलायम और मॉइश्चर वाली हो जाती है. इसे बनाने के लिए एक चम्मच शहद में केसर के कुछ धागे मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. इस पैक को गर्दन पर भी लगा सकते हैं. कुछ देर बाद पानी से धो लें.
4- ऑयली स्किन की समस्या दूर- जिन लोगों की त्वचा चिपचिपी और ऑयली होती है उन्हें कील-मुंहासे की समस्या सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में केसर को चने के साथ मिलाकर आप फेसपैक बना सकते हैं. इससे चेहरे का ऑयल कम हो जाता है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच चने रात भर दूध में भिगोकर रखें. भीगे हुए चने को उसी दूध और केसर के साथ पीस लें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर पानी से धो लें.
5- खुजली दूर करे- केसर स्किन के लिए किसी वरदार से कम नहीं है. इसे आप किसी भी पैक में मिला कर लगा सकते हैं. चेहरे की रंगत निखारने के अलावा केसर से खुजली भी दूर होती है. कई बार चेहरे पर खुजली और दाने निकल आते हैं. ऐसे में आप नारियल तेल में केसर मिला कर लगा सकते हैं. केसर को आप नारियल के तेल और गुलाब जल में डालकर भी रोज रात को सोने के समय लगा लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.