ऐलोवेरा को हिंदी भाषा में घृतकुमारी कहते हैं. आयुर्वेद में इस पौधे का खासा महत्व है. यह त्वचा के साथ ही पेट से संबंधित कई तरह के रोगों की चिकित्सा में उपयोग किया जाता है. ऐलोवेरा पिछले कुछ साल से नहीं बल्कि सदियों से स्किन केयर रुटीन का हिस्सा है. हालांकि बाजारवाद के कारण इसका प्रचार-प्रसार अधिक हुआ है, जिसका फायदा यह है कि आज ऐलोवेरा एक-दम जाना पहचाना नाम है और ज्यादातर लोग इसे अपने घर में लगाना पसंद करते हैं.


ऐलोवेरा की मदद से आप घर में रहकर ही त्वचा संबंधी कई समस्याओं का इलाज खुद कर सकती हैं. आज हम आपको ऐलोवेरा के उस खास असर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिर्फ एक रात में आपको अपनी त्वचा पर देखने को मिलता है. तो जान लीजिए कि रात में ऐलोवेरा जेल लगाकर सोने से क्या होता है...



  • तुरंत रिपेयर होती हैं स्किन सेल्स 


रात को चेहरे और गर्दन पर ऐलोवेरा जेल लगाकर सोने से  त्वचा तुरंत रिपेयर होती है. डेड स्किन के जमा होने से बेरंग हुई त्वचा काफी सुंदर और ग्लोइंग नजर आने लगती है. क्योंकि ऐलोवेरा जेल एक नैचरल हीलर है, जो त्वचा में समाकर इसे अंदर से रिपेयर करने का काम करता है.



  • पोर्स को टाइट करता है


ओपन पोर्स के कारण त्वचा पर उम्र अधिक दिखाई देती है. ये पोर्स अगर लंबे समय तक खुले रहें तो स्किन लूज हो जाती है और इससे त्वचा में झुर्रियां बढ़ सकती हैं. इसलिए त्वचा को समय पर सही देखभाल देना बहुत जरूरी होता है.



  • ग्लो बढ़ जाता है


आपके लिए इस बात यह यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यह सही है कि अगर रात को सोने से पहले आप अपने चेहरे पर ऐलोवेरा जेल लगा लेती हैं तो आपकी स्किन का ग्लो सिर्फ एक रात में बढ़ जाता है.



  • ऐक्ने और पिंपल से राहत 


ऐलोवेरा जेल ऐंटिबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसलिए जब आप लेप के रूप में इसे रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा लेती हैं और रातभर के लिए लगा हुआ छोड़ देती हैं तो आपकी त्वचा से ऐक्ने सहित ऐक्ने के दाग और धब्बे भी गायब हो जाते हैं.



  • ऐलोवेरा लगाने का तरीका 


त्वचा पर ऐलोवेरा लगाकर सोने से पहले आप अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें. इसके बाद अपने चेहरे पर ऐलोवेरा जेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. जब त्वचा जेल को सोख ले तो एक थोड़ा और जेल लेकर त्वचा पर एक परत बनाएं और फिर सो जाएं. सुबह तक आपकी त्वचा का ग्लो कई गुना बढ़ जाएगा.