पुराने जमाने के इस देसी नुस्खे से तैयार करें फेस मास्क, आएगी चमक और करेगा स्किन की सफाई
स्किन के लिए आप देसी तरीके से फेस मास्क का पुराना नुस्खा आजमा सकते हैंइससे स्किन को चमकदार और खूबसूरत बनाने के अलावा पोषण भी मिलेगा
![पुराने जमाने के इस देसी नुस्खे से तैयार करें फेस मास्क, आएगी चमक और करेगा स्किन की सफाई Skin Care: Get glowing, nourished and brighter skin with this home made face mask पुराने जमाने के इस देसी नुस्खे से तैयार करें फेस मास्क, आएगी चमक और करेगा स्किन की सफाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/02124433/pjimage-2020-12-02T071410.572.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बाजार में कई तरह के स्किन केयर के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर ज्यादातर लोगों का भरोसा पुराने जमाने के देसी उपाय पर होता है. अगर आप भी अपनी स्किन पर चमक लाने के लिए कुछ मास्क की तलाश है, तो आप बिल्कुल सही जगह हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेस मास्क शेयर किया गया है. आप भी उसे आजमा सकते हैं.
डॉक्टर निकिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "इस मास्क के साथ त्योहारी मौसम में स्किन को चमकदार बनाएं. मैं इस मास्क को इसकी कई विशेषताओं के चलते पसंद करती हूं. ये स्किन को साफ, खूबसूरत करने और बेदाग बनाने के काम आएगा. अगर आपके पास मुल्तानी मिट्टी नहीं है, तो उसकी जगह बेसन या चने के आटे से काम चलाएं."
View this post on Instagram
सामग्री दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच हल्दी एक चम्मच दही एक चम्मच शहद
तरीका सभी सामग्री को प्याले में मिला लें. आप चाहें तो गुलाब की सूखी पंखुड़यों को भी शामिल कर सकते हैं. पेस्ट को साफ और धोई हुई स्किन पर लगाएं. 20 मिनट तक लगा रहने दें. फिर उसके बाद रगड़ें और बिना साबुन के पानी से साफ कर लें.
आप अपने चेहरे, गर्दन और बाजुओं पर सप्ताह में एक या दो बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फायदे हल्दी बेहद शक्तिशाली एंटी ऑक्सीडेंट है. इसमें सूजन रोधी गुण पाए जाने की वजह से स्किन को चमकदार बनाने में मदद मिलेगी. ये सुस्त दिखने वाली स्किन को फिर से जवान भी करता है. मुल्तानी मिट्टी स्किन को शुद्ध करने में मदद करती है. मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन में प्राकृतिक ऑयल को जोड़ती है और पोषित कर स्किन को प्राकृतिक तरीके से चमकदार बनाती है.
दही में पाया जानेवाला लॉरेक एसिड मृत कोशिकाओं को गायब करता है. ये स्किन पर मुफीद बैक्टीरिया को संतुलित करने में भी मदद करता है. शहद स्किन को मॉश्चेराइज करता है और एंटीसेप्टिक के तौर पर काम करता है. इसके अलावा, स्किन पर प्राकृतिक बैक्टीरिया को खुराक मुहैया कराता है जिससे स्किन का बचाव ज्यादा मजबूती से होता है.
ये भी पढ़ें
IND Vs AUS: स्टार्क के समर्थन में आए कप्तान फिंच, लेकिन तीसरे वनडे में होगा यह बदलाव
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)