Cumin Face Scrub: आजकल हर कोई अपने चेहरे को सुन्दर बनाना चाहता है. ऐसे में लोग नये-नये फैस पैक, स्क्रब और फैशियल इस्तेमाल करते हैं, जिससे कि उनका फेस ग्लो करे और चेहरे की रंगत भी निखरे, लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने घर में मौजूद जीरे से भी अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं. इसके लिए आप घर पर ही जीरे से बना फेस स्क्रब ट्राई कर सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर पर ही बना सकते हैं जीरे से बना ये स्क्रब.


जीरा फेस स्क्रब (Cumin Face Scrub) बनाने की सामग्री


-2 बड़े चम्मच जीरा


-½ कप चीनी


-1बड़ा चम्मच शहद


-½ कप बादाम का तेल


-20 ड्रॉप्स टी-ट्री ऑयल


जीरा फेस स्क्रब (Cumin Face Scrub) बनाने की विधि


जीरा फेस स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बादाम का तेल लें. उसमें शहद और टी ट्री तेल मिक्स करें. फिर इसमें बाद इसमें जीरा और चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं. इस तरह तैयार हो गया आपका जीरा फेस स्क्रब.


इसके बाद बॉडी में जहां भी आपको ग्लों चाहिए वहां ये फेस लगा सकते हैं. बता दें कि ये जीरा फेस स्क्रब आप 6 महीने तक स्टोर कर सकते हैं. इस स्क्रब को आप अपनी एल्बो पर भी लगा सकते हैं जिससे आपकी एल्बो का कालापन भी दूर हो जाएगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


 ये भी पढ़े


अजवाइन, सौंफ और जीरा से कहवा बनाने की जानिए रेसिपी, पीने से सेहत को मिलेगा हैरतअंगेज फायदा