Monsoon Skin Care: मुलतानी मिट्टी एक ऐसा प्राकृतिक लेप है जो हर प्रकार की त्वचा (Skin) के लिए लाभकारी है. फिर चाहे आपकी स्किन ऑइली (Oily Skin), ड्राई (Dry Skin), कॉम्बिनेशन (Combination Skin), कैसी भी हो. आजकल त्वचा पर चिपचिपाहट (Stickiness on skin) की समस्या बहुत अधिक बढ़ गई है. इसकी वजह है मौसम में हो रहा बदलाव. मॉनसून आने से पहले और बरसात के मौसम में त्वचा पर सीबम (Sebum) आने की समस्या बहुत बढ़ जाती है. खासतौर पर ऑइली स्किन वालों के लिए तो यह समस्या विकट हो जाती है. जिन्हें पिंपल (Pimple) और ऐक्ने (Acne) की शिकायत रहती है, उन्हें भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अपनी इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप मुलतानी मिट्टी (Multani Mitti Face Pack) का उपयोग किस विधि से करें, इस बारे में यहां बताया गया है...


1. ड्राई स्किन के लिए 


रूखी त्वचा में नमी लाने और इसे ग्लोइंग बनाने के लिए आप मुलतानी मिट्टी के साथ इस विधि से फेस पैक तैयार करें...



  • 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी पाउडर

  • 3 चम्मच दूध

  • चौथाई चम्मच शहद

  • आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल


इन सभी चीजों को मिलाकर लेप तैयार करें और इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. जब लेप सूख जाए तो इसे ताजे पानी से धोकर साफ करने के तुरंत बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.


2. ऑइली स्किन के लिए


आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको गर्मी और बारिश के मौसम में अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि ऑइल ग्लैंड्स अधिक ऐक्टिव हो जाती हैं और चेहरे पर हर समय चिपचिपाहट महसूस होती है. 



  • 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी

  • आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल

  • 1 चम्मच चंदन पाउडर

  • 2 से तीन चम्मच गुलाबजल
    इन सभी चीजों को मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे 25 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगाएं. सूखने के बाद चेहरा साफ करें और वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर त्वचा पर लगाएं या फिर ऐलोवेरा जेल लगाएं.


3. कॉम्बिनेशन स्किन के लिए 


आपकी त्वचा कहीं से ऑइली और कहीं से ड्राई है तो इस तरह की त्वचा को मिक्स स्किन टाइप और कॉम्बिनेश स्किन कहा जाता है. ऐसी त्वचा पर चेहरे के किसी हिस्से में ऑइल आता है और कहीं से त्वचा रूखी महसूस होती है.



  • 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी

  • 1 चम्मच गुलाबजल

  • 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल

  • आधा चम्मच शहद


इन सभी चीजों को मिलाकर तैयार किया गया फेस पैक आप 20 मिनट के लिए लगाएं. आपकी त्वचा जहां से अधिक ऑइली है वहां ऑइल बैलंस होगा और जहां ड्राई है वहां मॉइश्चर बढ़ेगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: लंबे और घने बालों के लिए एरंड का तेल है रामबाण औषधि, ऐसे करें उपयोग


यह भी पढ़ें: 48 की उम्र में 35 की दिखती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, खूबसूरती के लिए अपनाती हैं ये घरेलू उपाय