Skin Care Remedies for Glowing and Beautiful skin: आजकल मार्केट में कई तरह की कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट को नेचुरल प्रोडक्ट (Natural Products) के रूप में Advertise करती है. लेकिन, शायद ही कोई स्किन केयर प्रोडक्ट (Skin Care Products)  हो जिसमें केमिकल ना मौजूद हो. इन केमिकल के लंबे समय तक इस्तेमाल से स्किन को बहुत नुकसान पहुंचता है. इसके साथ ही यह त्वचा के नेचुरल ग्लो को खत्म कर देता है.


महिलाएं मार्केट में मिलने वाले इस स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर पानी की तरह पैसे बहाती है. लेकिन, फिर भी उन्हें मनचाहे रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं. अगर आप भी अपनी स्किन को केमिकल युक्त चीजों (Chemical Based Skin Care Products) से बचाना चाहते हैं तो हमारे बताए गए स्किन केयर टिप्स (Skin Care Tips) को फॉलो कर सकते हैं. आज हम आपको घर के किचन में मौजूद कुछ चीजों से फेस वॉश (Natural Face Wash) और बॉडी वॉश (Natural Body Wash) बनाने सिखाएंगे. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


मूंग दाल से बनाएं फेस वॉश (Moong Dal Face Wash)
आप घर पर असरदार और 100% नेचुरल फेस वॉश मिलाना चाहते हैं तो सबसे पहले घर के किचन में रखी साबुत हरी मूंग ले लें. इसके बाद उसे मिक्सर में डालकर एक मिनट तक पीस लें. जब यह पाउडर फार्म में आ जाएं तो इसे किसी कांच के डिब्बे में स्टोर करके रख दें. इसे यूज करने के लिए एक चम्मच मूंग दाल का पाउडर हाथ में लें और जरूरत अनुसार इसमे पानी मिला दें. फिर इसे मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें. इसके बाद पानी से चेहरा को साफ कर लें. इसे यूज करने के बाद आपको अपनी स्किन ग्लो करने लगेगी. बता दें कि मूंग चेहरे के लिए बेहतरीन माना जाता है.


ये भी पढ़ें: Omicron Variant: क्या मिक्स वैक्सीन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन पर है ज्यादा असरदार? जानें इस बारे में


बेसन से बनाएं बॉडी वॉश (Besan Bodywash)
बता दें कि बेसन को बॉडी के त्वचा के लिए बहुत कारगर माना जाता है. इसे बनाने के लिए अपने किचन में रखी चने की दाल लें और उसे मिक्सर में डालकर  एक मिनट तक पीस लें. जब यह पाउडर फार्म में आ जाएं तो इसे भी किसी कांच के डिब्बे में स्टोर करके रख दें. अगर आपकी बहुत ज्यादा ड्राई स्किन है तो इस पाउडर में तिल का तेल मिलाकर स्किन पर लगाएं. स्किन पर नमी बरकरार रहेगी. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो उसमें पानी मिलाकर लगाएं.


ये भी पढ़ें: Health Tips: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, इम्यूनिटी हो सकती है कमजोर


 



ओट्स रोज स्क्रब करें ट्राई (Oats Scrub)
गौरतलब है कि ओट्स रोज स्क्रब स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप Whole ओट्स लें और उसे एक मिनट तक पीस लें. फिर इसमें गुलाब की सूखी हुई पंखुड़ियां डालें और फिर एक मिनट तक पीस लें. इस स्क्रब को आप फेस और बॉडी दोनों पर ही लगा सकते हैं. यह स्किन पर होने वाली एक्ने, पिंपल्स आदि की समस्या को जड़ से दूर कर स्किन पर ग्लो लाने में मदद करता है.  


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.