Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन को हाइड्रेट करना और डीप क्लीनिंग करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमारी स्किन बहुत जल्दी खराब हो जाती है. ऐसे में आपकी स्किन के लिए यह पांच क्ले मास्क एकदम परफेक्ट रहेंगे.
फ्रेंच ग्रीन क्ले फेस पैक
फ्रेंच ग्रीन फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में एक चौथाई चम्मच शहद में थोड़ा सा पानी डालकर उसे पतला कर लें. इसमें एक अंडे के सफेद भाग को डालें, फिर इसमें एक चम्मच फ्रेंच ग्रीन क्ले मिलाएं. कुछ एसेंशियल ऑयल की बूंदे मिलाकर अच्छी तरह से मिलाएं और उसका पेस्ट बना लें.
बेंटोनाइट क्ले मास्क
बेंटोनाइट क्ले मास्क ऑइली स्किन वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसे बनाने के लिए 3-4 चम्मच बेंटोनाइट क्ले लें. इसमें 5 से 7 बूंदे रोज एसेंशियल ऑयल की डालें. एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं.
एवोकाडो क्ले फेस मास्क
एवोकाडो हमारे स्किन के कोलेजन को बूस्ट करता है और स्किन इन्फ्लेमेशन और सूजन को कम करता है. इसमें विटामिन ई भी पाया जाता है. जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. एवोकाडो क्ले मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक एवोकाडो को मैश कर लें, फिर इसमें फेटी हुई दही और शहद मिलाएं और उसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगा लें.
मुल्तानी मिट्टी क्ले मास्क
मुल्तानी मिट्टी के फायदों से हम सभी वाकिफ हैं. यह हमारे चेहरे की गंदगी को बाहर निकालता है और ऑयल को कंट्रोल करता है. इसे बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में कुछ गुलाब जल की बूंदें डालें, आधा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें.
चारकोल क्ले मस्क
चारकोल क्ले मास्क त्वचा से गंदगी और तेल को बाहर निकालता है और पोर्स को क्लीन करता है. चारकोल क्ले फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में चारकोल के कैप्सूल खोलकर डाल लें. इसमें चुटकी भर हल्दी और एलोवेरा जेल डालें, कुछ टी ट्री ऑयल की बूंदे मिलाएं और सभी चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगा लें.
यह भी पढ़ें