Face Clean Up Benefits : चेहरे को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. सलून में जाकर फेशियल करवाना हो या घर पर स्किन केयर रुटीन (Skin Care Routine) फॉलो करना है, वे सबकुछ करते हैं. अगर आप घर पर ही फेस क्लीन कर उसे ग्लोइंग और अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों को ट्राई करना चाहिए. चेहरे को सुंदर बनाने के लिए उसका निखार बरकरार रखना जरूरी होता है. इसके लिए फेस को क्लीन करना होता है. फेस क्लीन अप से चेहरा चमदार बनता है और दाग-धब्बे, कील-मुहांसे, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और डेड स्किन सेल्स भी दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं फ्लस क्लीन अप से क्या-क्या फायदे होते हैं.
फेस क्लीन अप और फेशियल में अंतर
फेस को साफ करना फेस क्लीनअप (Face Clean Up) होता है. इसे आप हर हफ्ते करवा सकती हैं. हालांकि, फेशियल (facials) रोज-रोज नहीं करवाया जाता है. महीने में एक बार इसे करवाया जाता है. इससे भी फेस को साफ किया जाता है.
फेस क्लीन अप के फायदे
1. क्लीन अप के बाद चेहरा पूरी तरह खिल जाता है और उसमें निखार आता है. हफ्ते में एक बार क्लीन अप करवाना चाहिए.
2. फेस क्लीन अप से स्किन हाइड्रेट रहती है और उसकी खूबसूरती भी लंबे समय तक बनी रहती है.
3. फेस क्लीन अप से टैनिंग की समस्या समाप्त हो जाती है. गर्मी में टैनिंग की समस्या से लोग ज्यादा परेशान होते हैं.
4. चेहरे पर मौजूद पोर्स जब क्लॉग होने लगता है, तब ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की समस्याएं होने लगती हैं. फेस क्लीन अप से पोर्स अनक्लॉग हो जाता है.
5. किसी प्रोडक्ट की वजह से चेहरे पर अगर लाल रंग का निशान या रेडनेस हो निकल जाता है तो उसे दूर करने में क्लीन अप काफी फायदेमंद होता है.
6. स्किन की सफाई करने से पिंपल्स की समस्या नहीं होती है.
यह भी पढ़ें