Malaika Arora Beauty Tips : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) 50 की उम्र में भी इतनी खूबसूरती हैं कि उनके सामने कहीं छोटी उम्र की एक्ट्रेस की खूबसूरती भी कम पड़ जाती है. मलाइका अपनी ब्यूटी और फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. समय-समय पर फैंस को यह भी बताती हैं कि इस उम्र में भी अपनी ग्लोइंग स्किन को कैसे मेंटेन कर पाती हैं.स्किन के रूखेपन और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए मलाइका डेली योगा और वर्कआउट करती हैं, इसके साथ ही कुछ टिप्स भी फॉलो करती हैं.आइए जानते हैं मलाइका अरोड़ा के ब्यूटी सीक्रेट्स (Malaika Arora Beauty Secrets)...

स्किन स्क्रब करना जरूरी 


डेड स्किन में फिर से जान डालने के लिए स्क्रब काफी काम आता है. मलाइका अपने चेहरे पर कॉफी पाउडर, ब्राउन शुगर और बादाम के तेल से स्क्रब बनाकर लगाती हैं. उनकी तरह आप भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. इस स्क्रब से सर्कुलेशन मोशन में चेहरे की मसाज करें और सादे पानी से इसे धोएं. ऐसा करने से डेड स्किन निकल जाती है और चेहरा निखर जाता है.

दालचीनी मास्क

 

एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा दालचीनी के मास्क का इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने एक बार बताया था कि एक्ने की समस्या को खत्म करने के लिए सबसे पहले दालचीनी का पाउडर लें और इसमें एक टीस्पून शहद और एक टीस्पून नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को करीब 15 मिनट तक लगाएं और फिर पानी से धो लें. ऐसा करने से एक्ने और पिंपल्स गायब हो जाएंगे.

एलोवेरा जेल


स्किन के लिए एलोवेरा जेल कमाल का असर करता है. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकती हैं. ताजी एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकालकर उससे चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करें.इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. आपका चेहरा स्मूद-फ्रेश बनेगा और आप खूबसूरत दिखेंगी.

यह भी पढ़ें