Skin Care Tips after Facial: किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए महिलाएं सबसे पहले पार्लर जाकर फेशियल कराती है. फेशियल अपनी स्किन के हिसाब से करवाया जाता है. फेशियल कराने से स्किन खूबसूरत और ग्लोइंग रहती है. 30 के बाद कम से कम महीने में एक बर फेशियल जरूर कराना चाहिए. यह स्किन की टैनिंग और गंदगी को हटाकर स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताने वाले हैं जिसे आपको फेशियल कराने के बाद करने से बचना चाहिए. इन गलतियों के कारण स्किन पर रिएक्शन की समस्या हो सकती है. तो चलिए जानते हैं  फेशियल करवाने के बाद आपको किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है-


1. 4 घंटे तक मुंह धोने से बचें
फेशियल करवाने के बाद इस बात का खास ख्याल रखें कि कम से कम चार से घंटे तक चेहरे को पानी या किसी भी फेस वॉश से ना धोएं. अगर चेहरे पर कुछ गंदगी लग गई है तो सादे पानी का स्प्रे करके कपड़े से उसे हल्के हाथ पोछ लें.  


2. धूप में जाने से बचें
फेशियल करवाने के तुरंत बाद कोशिश करें कि तुरंत धूप में न जाएं. धूप में जाने से स्किन पर कई तरह के रिएक्शन हो सकते हैं. अगर बाहर जाना बहुत ज्यादा जरूरी है तो चेहरे को किसी कपड़े से ढककर ही बाहर निकलें.


3. थ्रेडिंग करवाने से बचें
फेशियल करवाने के तुरंत बाद थ्रेडिंग करवाने से बचें. बता दें कि फेशियल करवाने के बाद स्किन बहुत स्फॉट हो जाती है और इस कारण थ्रेडिंग के दौरान स्किन पर कट लगने की संभावना होती है. इसलिए फेशियल करवाने से पहले ही थ्रेडिंग करवाएं.


4. तीन से चार दिन स्क्रब ना करें
फेशियल कराने के बाद इस बात का खास ख्याल रखें कि आप कम से कम तीन से चार दिन तक किसी तरह का स्क्रब ना करें. फेशियल कराने के बाद स्किन स्फॉट और  सेंसिटिव हो जाती है और स्क्रब करने के कारण यह छिल भी सकती है.


5. फेस मास्क ना लगाएं
फिशयल कराने के बाद यह अक्सर सलाह दी जाती है कि कम से म एक हफ्ते तक चेहरे पर किसी भी तरह का फेस मास्क का उपयोग न करें. इससे फेशियल का ग्लो खत्म हो जाता है और इससे चेहरे पर किसी तरह का रिएक्शन भी हो सकता है. 


ये भी पढ़ें-


जानिए Shweta Tiwari का फिटनेस सीक्रेट और बढ़ती उम्र में भी दिखें हमेशा जवां


Vitamin B12 Benefit: विटामिन बी-12 से भरपूर 5 प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, शरीर को मिलेंगे ये 5 फायदे