Festive Season Skin Care: त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है. घर की तैयारियों में कब समय निकल जाएगा पता भी नहीं चलेगा. त्यौहार के समय घर में छोटे-मोटे काम निकल ही आते हैं जो हमारी व्यस्थता का कारण बनते हैं. इन कामों से इतनी थकावट हो जाती है कि वो हमारे चेहरें पर दिखने लग जाती है. इस थकावट के कारण फेस्टिवल पर आपका लुक भी खराब हो जाता है.
फेस्टिव तैयारियों के बीच जब थकान त्यौहार के दिन चेहरे पर नजर आने लगे तो पूरे सेलिब्रेशन का मजा किरकिरा हो जाता है. ऐसे में आपके लिए हमारे पास हैं कुछ इम्पोर्टेंट स्किन केयर टिप्स है जिन्हें फॉलो कर आप फेस्टिवल्स पर बिल्कुल तरोताजा लगेंगे और आपके चेहरें पर थकान भी नहीं दिखेगी.
डाइट का रखें ध्यान
त्यौहार के सीजन में अपने खाने का ख़ासकर ख्याल रखें. फल, जूस इन सबको अपनी डाइट में शमिल करें. फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स हेल्थ के लिए फायदेमंद होते है. अच्छे खानपान से शरीर में ताजगी रहती है और चेहरे पर थकान नहीं दिखती है.
खूब सारा पानी पिएं
खूब सारा पानी पिएं. पानी से फेस पर फ्रेशनस बनी रहती है. दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पिएं. डॉक्टर्स भी हमेशा पानी पीने की सलाह देते है. पानी शरीर से डेंजरस एलिमेंट्स को बाहर निकालता है. तो अगर आप त्यौहारों की तैयारी के बीच ढेर सारा पानी पिएंगे तो आपके चेहरे पर थकान नहीं दिखेगी और आप अपने आप में तरोताजा महसूस करेंगे.
मेकअप रिमूव करें
चेहरे पर अगर आपने मेकअप किया है तो उसे वक़्त रहतें निकाल लें. क्योंकि मेकअप स्किन के पोर्स ब्लॉक करता है जिसके कारण एक्ने और पिंपल निकलने लगते हैं. इसलिए थकान होेने के बावजूद मेकअप हटा कर ही सोएं.
फेशवॉश करें
स्किन का ख़्याल रखने के लिए आप 2 से 3 बार फेश वॉश करें जिससे चेहरें कि गंदगी साफ हो जाएगी. अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपके चेहरे पर त्योहारों की थकान नहीं दिखेगी.
ये भी पढें