Men Skin Care Tips : लड़कियां अपनी स्किन का जितना देखभाल करती हैं, लड़के उतने ही स्किन को लेकर केयरलेस होते हैं. हालांकि, कई लड़के ऐसे भी हैं, जो आजकल खुद पर फोकस करते हैं और अपने चेहरे की निखार बनाए रखने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. लेकिन कई बार लापरवाही की वजह से उम्र से पहले ही उनके चेहरे की चमक फीकी पड़ सकती है. ज्यादातर पुरुष अपनी स्किन (Men Skin Care Tips) को समझे बगैर ही क्रीम और बाकी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो उनकी त्वचा के लिए सही नहीं होती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर निखार बना रहे और आप हमेशा सुंदर दिखें तो आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए और कुछ बातों का अच्छी तरह ख्याल रखना चाहिए.
स्किन को लेकर लड़कें कभी न करें ऐसी गलतियां
स्किन टाइप को लेकर कंफ्यूजन कैसा
एक हेल्थ वेबसाइट के मुताबिक, ज्यादातर लड़कों यानी पुरुष सोचते हैं कि उनकी त्वचा महिलाओं की तुलना में अधिक ऑयली होती है. इसलिए उन्हें ज्यादा लोशन या क्रीम की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन यह पूरी तरह सही नहीं है. मर्द की स्किन को भी मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है, इसलिए क्रीम लगाना जरूरी हो जाता है. ऐसा न करने पर चेहरा ड्राई हो सकता है. ऐसे में उम्र से पहले ही चेहरा मुरझा सकता है.पुरुष थिक क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मॉइश्चराइजर की जरूरत मर्दों को भी
ज्यादातर पुरुषों का मानना है कि मॉइश्चराइजर सिर्फ महिलाओं की स्किन के लिए ही जरूरी है लेकिन यह बिल्कुल गलत है. मॉइश्चराइजर और रिंकल क्रीम जितना महिलाओं के लिए जरूरी है, उतना ही पुरुषों के लिए भी. दोनों की त्वचा में उम्र संबंधी समस्या हो सकती है. चेहरे पर लाइनिंग और रिंकल हटाने के लिए रेटीनॉल, मलबरी, विटामिन सी, हाइल्यूरोनिक एसिड और नियासिनामाइन वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है.
आफ्टर शेव के बाद भी रखें ख्याल
लड़के या पुरुषों की आदत होती है कि वे शेव करने के बाद आफ्टरशेव लगाते हैं, लेकिन इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आफ्टरशेव में अल्कोहल होता है, जो कट के आसपास जर्म को पूरी तरह खत्म कर सकता है, लेकिन यह स्किन को ड्राई भी कर देता है, जिससे स्किन इरीटेट की समस्या भी होने लगती है. इसलिए लाइट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है.
शेविंग करते हुए न करें गलती
बहुत से मर्दों को लगता है कि शेविंग के बाद उनके चेहरे पर बंप निकल सकते हैं. उनको लगता है कि अगर रेजर सही है तो बंप की समस्या नहीं होती है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि बंप निकलने के कई कारण हो सकते हैं. जब भी शेविंग करें तो उससे पहले चेहरे को अच्छी तरह से गुनगुने पानी से धोएं और मॉइश्चराइजर या मिल्क क्रीम का यूज करें. इससे शेव करने के बाद बंप नहीं दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें