Skin Care Tips: सेंसिटिव स्किन पर निखार लाने के लिए यूज करें ये दो फेस मास्क, स्किन प्रॉब्लम्स से मिलेगा छुटकारा
Skin Care Tips: आपको बता दें कि एलोवेरा और खीरे सेंसिटिव स्किन (Aloe Vera and Cucumber Face Pack) के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह स्किन पर होने वाले कील मुहांसों को दूर करता है.
Skin Care Tips For Sensitive Skin: सेंसिटिव स्किन की केयर (Sensitive Skin Care) करना बहुत मुश्किल काम होता है. कई बार ज्यादा यूवी किरणें और प्रदूषण के संपर्क में रहने के कारण स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव (Sensitive Skin) हो जाती है. ऐसी स्किन की सही देखभाल करने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सेंसिटिव स्किन पर मुंहासे और रैशेज (Pimples and Acne Problem) की समस्या बहुत कॉमन होती है.
इस तरह की स्किन पर हर तरह के फेस पैक को भी नहीं लगाया जा सकता है. अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है तो हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप घर पर लगा सकती हैं. यह स्किन को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा और साथ ही स्किन को हेल्दी भी रखेगा. वह फेस पैक्स (Face Packs for Sensitive Skin) हैं:
एलोवेरा और खीरे के फेस मास्क का करें इस्तेमाल
एलोवेरा और खीरे सेंसिटिव स्किन (Aloe Vera and Cucumber Face Pack) के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. यह स्किन पर होने वाले कील मुहांसों को दूर कर उसे हेल्दी बनाने में मदद करता है. इसके साथ ही खीरा स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है.
एलोवेरा स्किन में मौजूद टॉक्सिन्स (Skin Toxins) को निकाल कर स्किन संबंधी सभी परेशानियों को दूर करता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आप खीरा लें और उसे कद्दूकस कर लें. इसके बाद इसमें 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इससे कम से कम 20 मिनट रहने दें. बाद में नॉर्मल पानी से स्किन को क्लीन कर दें.
केले के फेस पैक का करें इस्तेमाल
सेंसिटिव स्किन के लिए केला भी बहुत लाभकारी माना जाता है. इस फेस पैक (Banana Face Pack for Sensitive Skin) को बनाने के लिए सबसे पहले आधा केला लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर दें. अब इसमें ¼ कप पका हुआ दलिया, 1 अंडा और आधा चम्मच शहद मिला दें. इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें. इसके बाद इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. बता दें कि केले में विटामिन ए पाया जाता है जो चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है. इसके साथ ही अंडे में लेसिथिन पाया जाता है जो स्किन में मौजूद सारी गंदगी को निकालकर स्किन को क्लीन कर देता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.