Green Coffee Benefits: ग्रीन टी पीने से हमें फ्रेशनेस मिलने के साथ ही हमारी बॉडी को इसके कई फायदे मिलते हैं. धीरे-धीरे यह हमारी बिगड़ी सेहत को कई तरह से इंप्रूव करती है. इसके साथ ही ग्रीन टी के और भी कई फायदे हैं, ब्यूटी केयर एक्सपर्ट्स अक्सर अपने ब्यूटी रूटीन में इसे शामिल करने की सलाह देते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्व स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं, लेकिन क्या आपने कभी ग्रीन कॉफी (Green Coffee) से स्किन को होने वाले फायदों के बारे में सुना है. ग्रीन कॉफी स्किन पर किसी जादू की तरह काम करती है. इस आर्टिकल में आज हम आपको ग्रीन कॉफी के स्किन बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं. यह स्किन की लगभग सभी प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए बहुत कारगर उपाय है.
ग्रीन कॉफी कोलेजन के प्रोडक्शन को बूस्ट अप करती है
कोलेजन ब्यूटीफुल और यूथफुल स्किन के लिए एक बिल्डिंग ब्लॉक है. ग्रीन कॉफी को पीने के साथ-साथ अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ेगा. इससे स्किन की इलास्टिसिटी बेहतर होगी और आपको लटकती हुई स्किन से छुटकारा मिलेगा.
सॉफ्ट, स्मूथ स्किन पाने के लिए यूज करें ग्रीन कॉफी
मखमल जैसी स्मूथ स्किन पाने के लिए ग्रीन कॉफी को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें. इसमें फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है, जो स्किन को जरूरी पोषण देता है और आपकी स्किन टेक्सचर को बेहतर बनाता है.
अपनी स्किन को करें डिटॉक्सिफाई
स्किन में गजब का ग्लो पाना चाहते हैं तो ग्रीन कॉफी का इस्तेमाल करना शुरू कर दें. यह आपकी स्किन को बेहतर तरीके से डिटॉक्सिफाई करती हैं. सभी तरह के टॉक्सिन के बाहर निकलने से आपको क्लीन स्किन पाने में हेल्प मिलती है.
ग्रीन कॉफी आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाती है
इसमें फैटी, ओलिक और लिनोलिक एसिड पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ ही उसे बेहतर तरीके से हाइड्रेट करते हैं. ग्रीन कॉफी में मौजूद शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट धूप में बनने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और स्किन को नुकसान से बचाते हैं. यह स्किन को फोटो एजिंग से भी बचाते हैं.
सूरज की शक्तिशाली यूवी किरणों से बचाएं
लंबे समय तक धूप में रहने से आपकी त्वचा डैमेज होने लगती है., क्योंकि सूरज की शक्तिशाली यूवी किरणें आपकी त्वचा को डल, रूखी बना सकती है. ऐसे में ग्रीन कॉफी के इस्तेमाल से आपकी स्किन की प्रोटेक्शन होती है.
ये भी पढ़ें