एक्सप्लोरर
Advertisement
Skin Care Tips: मलाई लगाने से खराब हो सकती है आपकी स्किन, अगर ऐसी है त्वचा तो कभी ना करें इस्तेमाल
Skin Care: अक्सर आपने देखा होगा लोग खासकर लड़कियां चेहरे का निखार पाने के लिए मलाई का इस्तेमाल करती हैं. आपको भी मलाई के फायदे पता होंगे लेकिन कई बार यह नुकसानदायक भी हो सकता है.
Skin Care Advice: घर में अक्सर आपने सुना होगा कि मलाई ( Cream) स्किन को सॉफ़्ट और चमकदार बनाती है. आपने देखा भी होगा कि कई महिलाएं यहां तक कि लड़के भी स्किन (Skin) के निखार के लिए मलाई का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार इसका इस्तेमाल हमारी स्किन को खराब भी कर सकता है. यह हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद नहीं होती. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह की त्वचा वालों को मलाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे उनकी स्किन खराब हो सकती है...
ऑयली स्किन
ऑयली स्किन वाले लोगों को अपनी स्किन पर मलाई लगाने से बचना चाहिए, नहीं तो उन्हें नुकसान पहुंच सकता है. ऑयली स्किन में सीबम ज़्यादा मात्रा में बनता है. वहीं मलाई में भी ऑयल या फिर चिकनाहट मौजूद होती है, जिसकी वजह से आपकी ऑयली स्किन और भी ज़्यादा ऑयली बन जाएगी. इसके अलावा, मलाई लगाने की वजह से आपके शरीर में बने पोर्स ब्लॉक भी हो सकते हैं. इससे कुछ खराब या नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया आपकी स्किन को खराब कर सकते हैं.
पिंपल्स वाली स्किन
जिन लोगों को चेहरे पर पिंपल्स या एक्ने की समस्या होती है, उन्हें मलाई बिल्कुल भी नहीं लगानी चाहिए. पिंपल्स या एक्ने की समस्या वाले लोगों की स्किन में सीबम ज़्यादा मात्रा में बनता है. ऐसे में मलाई लगाने पर, ऑयल की वजह से आपकी स्किन में गंदगी जमा हो सकती है. इससे आपके चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की दिक्कत तेजी से बढ़ सकती है, इसलिए ऐसे लोगों को अपनी स्किन पर मलाई बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.
सेंसिटिव स्किन
सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को किसी भी चीज़ का इस्तेमाल बहुत सोचने समझने के बाद ही करना चाहिए. सेंसिटिव स्किन पर मलाई लगाने से एलर्जी की समस्या बहुत ज़्यादा परेशान कर सकती है. इसलिए इससे परहेज करें.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
छत्तीसगढ़
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement