(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ठंड शुरू होते ही ड्राई और डल स्किन से हैं परेशान तो करें ये आसान सा उपाय, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी त्वचा
सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने आजकल लोग तरह-तरह के मॉइश्चराइजर, लोशन और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. इनसे पिंपल्स और कई समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में ग्लिसरीन फायदेमंद साबित हो सकता है.
Glycerin For Winter : सर्दियां आते ही स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स होने लगती हैं. सर्द हवाएं त्वचा की नमी को कम कर देती है. इसकी वजह से स्किन ड्राई हो जाती है. रूखेपन के कारण त्वचा फटने लगती है. उसमें खुलजी और जलन भी होने लगती है. ऐसे में इस मौसम में स्किन की एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है.
ड्राई स्किन से छुटकारा पाने आजकल लोग तरह-तरह के मॉइश्चराइजर, लोशन और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. इनसे पिंपल्स और कई समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में ग्लिसरीन फायदेमंद साबित हो सकता है. यह स्किन की ड्राइनेस को दूर करने का काम करता है. चेहरे का निखार भी बढ़ता है. आइए जानते हैं सर्दी के मौसम में ग्लिसरीन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए...
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
गुलाब जल के साथ ग्लिसरीन का इस्तेमाल
ग्लिसरीन और गुलाब जल अलग मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो यह जबरदस्त तरह से काम करता है. इससे त्वचा न सिर्फ साफ हो जाती है, बल्कि दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलता है. ग्लिसरीन और गुलाब जल को बराबर मात्रा में लेकर मिलाएं और चेहरे को क्लींजर से धोने के बाद इसे लगाएं. इससे स्किन सॉफ्ट और खिली-खिली नजर आएगी.
ये भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे
ग्लिसरीन और नींबू का रस
सर्दी के मौसम में ग्लिसरीन में नींबू का रस मिलाकर लगाने से चेहरा खूबसूरत बनता है. दरअसल, नींबू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो दाग-धब्बों को दूर करने का काम करता है. ग्लिसरीन स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ उसे साफ करने का काम करता है. एक कटोरी में 1-2 चम्मच ग्लिसरीन लेकर उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें और कॉटन पैड से चेहरे पर लगाएं. इससे ड्राई और डल स्किन की समस्या दूर होती है और चेहरा खूबसूरत बनता है.
शहद के साथ लगाएं ग्लिसरीन
सर्दियों में स्किन को मॉइश्चराइज के लिए ग्लिसरीन में शहद मिलाकर लगा सकते हैं. ग्लिसरीन और शहद बराबर मात्रा में लेकर मिला लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तब इसे पानी से अच्छी तरह साफ कर लें. चेहरा चमक उठेगा.
एलोवेरा और ग्लिसरीन का कॉम्बिनेशन
सर्दियों में ग्लिसरीन को एलोवेरा को मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आता है. एक चम्मच ऐलोवेरा जेल में ग्लिसरीन मिलाकर उसे चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें. इससे चेहरे पर तुरंत निखार आ जाएगा. हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इन चीजों के इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक