Fairness Beauty Tips: गोरे रंग की चाहत भला किसे नहीं होती. लोग आज भी गोरे रंग को खूबसूरती का प्रतीक मानते हैं. ऐसे में हर कोई गोरा होने की चाहत रखता है. भारत में तो खासतौर से गोरे रंग को खूबसूरती से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में हर लड़की खुद को गोरा करने के लिए कोशिश करती रहती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) भी गोरा दिखने के लिए खुद का मेकओवर करती हैं. हालाकिं कुछ नोरा फतेही (Nora Fatehi) जैसी Fair Beauty भी हैं जिनका हुस्न का जादू हर किसी पर चलता है. अगर आप भी नोरा फतेही जैसा गोरा रंग चाहते हैं तो आप इन घरेलू उपाय (home remedies) को अपना सकते हैं. जानते हैं गोरा रंग पाने के लिए आपको क्या (how to make face fair) करना होगा.
गोरा रंग पाने के लिए घरेलू उपाय
1- दही से मसाज करें- चेहरे को गोरा बनाने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है. इसके लिए आप थोड़ा दही लेकर चेहरे की मसाज करें. बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. आपको रंगत में अंतर नजर आने लगेगा.
2- पपीते का उपयोग करें- पपीता खाने के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. पपीता भी नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है. आप पपीते का टुकड़ा लेकर उसे चेहर पर अच्छी तरह से मलें. करीब 2-3 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें.
3- कच्चे केले का पेस्ट लगाएं- काले पड़े चेहरे को निखारने के लिए आप कच्चे केले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप आधे पके केले को दूध में पीसकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. इससे आपका फेस धीरे-धीरे गोरा होने लगेगा.
4- टमाटर का इस्तेमाल करें- सांवलेपन दूर करने के लिए आप टमाटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप टमाटर या अंगूर के रस को चेहरे पर लगा सकते हैं. इसे सूखने के बाद आप पानी से धो लें. लगातार ऐसा करने से चेहरे का सांवलापन दूर हो जाएगा.
5- शहद का उपयोग करें- त्वचा की रंगत निखारने के लिए आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. शहद ब्लीच की तरह भी काम करता है. शहद लगाने से त्वचा मॉश्चराइज रहती है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. शहद लगाने से चेहरे पर गोरापन आ जाता है. इसके लिए चेहरे पर शहद लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद 5 गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: सिर्फ खाएं ही नहीं स्किन पर भी लगाएं ओट्स से बने फेस पैक, जानें बनाने की विधि