Homemade Fruit Toner: स्किन की केयर की बात की जाए तो इसमें क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग सबसे अहम चीज होती है. त्वचा को सुंदर और ग्लोइंग बनाने के लिए लोग न जाने क्या क्या करते हैं. लोग एक से एक महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जिससे त्वचा लंबे समय तक जवां और खूबसूरत बनी रहे. हालांकि आजकल बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स से बचना चाहते हैं और इसकी जगह कुछ घरेलू और नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी नेचुरल प्रोडक्स का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आज हम आपको फलों की मदद से टोनर बनाना सिखा रहे हैं. आप संतरा और कीवी जैसे कई फलों से स्किन टोनर बना सकते हैं. आइये जानते हैं फ्रूट टोनर कैसे बनाएं.


1- अनार के जूस से टोनर बनाएं- एजिंग स्किन के लिए अनार के जूस से बना टोनर अच्छा होता है. इसके लिए 1/4 कप ग्रीन टी लें और उसमें 1/8 कप अनार का जूस मिला लें. आपको इसमें 1/8 कप पानी मिलाना है. इसे स्प्रे बोतल में भर लें और फेस वॉश के बाद इस टोनर को चेहरे पर स्प्रे करें.


2- संतरे के जूस से टोनर- रंग साफ करने और विटामिन सी से भरपूर टोनर बनाने के लिए आप 4 चम्मच संतरे का रस लें. इसमें आधा चम्मच नींबू का रस, थोड़ा लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिक्स कर लें. अब इसे स्प्रे बोतल में डालकर फेस पर स्प्रे करें. 


3- स्ट्रॉबेरी जूस से टोनर- स्ट्रॉबेरी से बना टोनर आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो प्रदान करता है. इसके लिए 5-6 स्ट्रॉबेरी का जूस लें और इसमें गुलाब जल मिला लें. अब इसे छान लें और किसी एयरटाइट बोतल में भर लें. आप इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं. 


4- कीवी जूस से टोनर- आप कीवी से भी घर में टोनर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 1 कीवी को बाउल में मैश कर लें या थोड़ा पानी डालकर मिक्सर में पीस लें. अब इसमें 3-4 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें. सभी चीजों को छान लें और कीवी टोनर को एक स्प्रे बोतल में भर लें. रात में चेहरा धोने के बाद इसे इस्तेमाल करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Dark Spots On Feet: पैरों के काले धब्बों से आसानी से मिलेगा छुटकारा, बस फॉलो करने हैं ये घरेलू तरीके