Baking Soda for Skin : सुंदर और बेदाग चेहरा पाने की खातिर महिलाएं क्या-क्या नहीं करती हैं. गलत लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खान-पान और पॉल्युशन से चेहरे की रंगत उड़ जाती है. पिंपल्स, डार्क सर्कल्स चेहरे पर होने लगते हैं. इनसे बचने के लिए कुछ महिलाएं केमिकल वाले प्रोडक्ट्स यूज करती हैं, जो नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में चेहरे से दाग-धब्बे और पिंपल्स हटाने के लिए आप घरेलू और देसी उपाय भी अपना सकते हैं. बेकिंग सोडा (Baking Soda for Skin) इसमें आपकी मदद कर सकता है. एक हेल्थ वेबसाइट के मुताबिक, बेकिंग सोडा चेहरे का रूखापन दूर करता है और बैक्टीरिया से भी बचाता है. आइए जानते हैं इसे चेहरे पर किन समस्याओं के लिए यूज कर सकते हैं
पिंपल्स की छुट्टी
चेहरे पर हल्के और छोटे मुंहासे हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं. एक बाउल में बेकिंग सोडा लेकर उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर पिंपल्स वाली जगह लगाएं. 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद फेश वॉश कर लें. एक दिन में दो से तीन बार करने से आपको पिंपल्स से छुटकारा मिलता है.
डार्क स्पॉट्स से छुटकारा
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल चेहरे से डॉर्क स्पॉट को कम करने के लिए भी कर सकते हैं. बेकिंग सोडा में ब्लीचिंग के गुण मिलते हैं, जो डॉर्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं. हफ्ते में तीन से चार बार इसका यूज करने से डॉर्क स्पॉट से छुटकारा मिल जाएगा.
ब्लैकहेड्स हो जाएंगे गायब
बेकिंग सोडा की मदद से चेहरे के ब्लैकहेड्स को भी हटा सकते हैं. चेहरे को सॉफ्ट रखने के लिए इसका यूज कर सकते हैं. ब्लैकहेड्स को हटाने में अगर बेकिंग सोड़ा का यूज करते हैं तो याद रखें कि इसे फेस पर ज्यादा जोर से न स्क्रब करें, क्योंकि इससे जलन और खुजली की समस्या हो सकती है.
डेड स्किन में लौटेगी चमक
कई बार गलत लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से चेहरे की स्किन डेड होने लगती है. चेहरा चमक खो देता है. चेहरे पर निखार पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से स्किन के पोर्स ओपेन हो जाते हैं और अंदर तक हवा आसानी से पहुंचती है.
चिकनपॉक्स दूर करने में मददगार
बेकिंग सोडा की मदद से चिकनपॉक्स जिसे छोटी माता के नाम से जानते हैं, उसकी खुजली दूर हो जाती है. चिकनपॉक्स होने पर नहाने के पानी में बेकिंग सोडा और एक कप ओटमील मिलाकर नहाएं. इससे जलन-खुजली कम होती है.
ये भी पढ़ें