Neem Face Pack: आजकल की बिगड़ती लाइफस्टाइल (Lifestyle) के चलते स्किन बेजान होती जा रही है. भागदौड़ और काम की वजह से चेहरा मुरझाया हुआ दिखता है. ऐसे में आप चेहरे पर ग्लो (Glow) के लिए मार्केट में उपलब्ध कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं नेचुरल फेस पैक (Face Pack) के बारें में, जिसे लगाने के बाद आपके चेहरे पर चांद सा निखार आ जाएगा. हम बात कर रहे हैं नीम फेस पैक (Neem Face Pack) की, जिसके इस्तेमाल के बाद आपके चेहरे में इतनी चमक आ जाएगी कि लोग आपको देखकर यहीं पूछेंगे कि आखिर इस दमकती त्वचा का राज क्या है. आइए जानते हैं इस फेस पैक के बारें में.. 

 

नीम-एलोवेरा फेस मास्क 

चेहरे के ग्लो के लिए नीम का यह फेस मास्क सबसे अच्छा माना जाता है. इससे फेस के डेड सेल्स हटाने में मदद मिलती है और गंदगी भी दूर होती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें. उसमें एक चम्मच नीम का पाउडर मिला लें. अब इसमें गुलाब जल डालकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें और फिस इस फेस पैक को छुड़ा लें.

 

नीम-गुलाब जल फेस मास्क 

अगर आप कहीं जा रही हैं और तुरंत चेहरे पर निखार चाहती हैं तो यह फेस पैक शानदार होगा. इसे बनाना भी बेहद आसान है. आप नीम के पाउडर या ताजा नीम की पत्तियां लेकर पीस लें और इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें फिर धो लें. इससे आपके फेस में गजब की ग्लो आएगा. 

 

नीम-शहद का फेस पैक 

सबसे पहले नीम की कुछ पत्तियां लें और इसे अच्छी तरह से पीस लें. अब एक चम्मच शहद और हल्का पानी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट की मदद से चेहरे से एक्सेस ऑयल खत्म हो जाता है और दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं. इस फेस पैक को करीब 30 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और फिर धो दें. 

 

नीम-बेसन फेस पैक

यह एक अच्छा नेचुरल फेस पैक माना जाता है. इससे चेहरे से टैनिंग और पिंपल्स हटाने में हेल्प मिलती है. इसे बनाना भी काफी आसान है. एक कटोरी में एक चम्मच बेसन डालें और नीम की पत्तियों को पाउडर के साथ अच्छी तरह से मिला लें. अब इसमें दही डालकर फेस पैक को गाढ़ा करके चेहरे पर लगाएं. करीब 15 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए रखें और फिर धो लें. 

 

ये भी पढ़ें