Anaar Facial: फेशियल (Facial) करने के कई फायदे हमारी स्किन (Skin) को मिलते हैं. इससे फेस के पोर्स, ड्राई और डेड स्किन रिमूव होती है. ऐसे में महीने में कम से कम एक बार तो फेशियल करना ही चाहिए. एक से ज्यादा बार फेशियल करना ये फैसला आप पर निर्भर करता है. हालांकि, इसके लिए पार्लर में अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ जाता है, जिसके चलते ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां पार्लर जाने से बचती हैं. ऐसे में आप घर पर ही फेशियल कर सकती हैं. आपको इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आप अनार (Pomegranate) से भी फेशियल कर सकती हैं. अनार से फेशियल करने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं. यहां जानें अनार से फेशियल करने का तरीका...

 

स्टेप-1

सबसे पहले चेहरे पर मौजूद गंदगी को साफ करें

इसके लिए अनार का रस और गुलाब जल यूज करें.

अब आधा कप अनार के जूस में 10 बूंदें गुलाब जल मिलाएं. रूई से चेहरे सर्कुलर मोशन में लगाएं. कुछ देर रब करें और फिर चेहरा धो लें.

 

स्टेप-2

फेशियल का अगले स्टेप में स्किन को स्क्रब करें.

इसके लिए 3 चम्मच अनार के जूस में 4 चम्मच चावल का आटा मिलाएं, आटा दरदरा होना चाहिए.

इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रब करें.

अब फेश वॉश कर लें.

 

स्टेप-3

अब स्किन पर क्रीम लगाएं. इसके लिए 2 चम्मच मलाई में 1 चम्मच अनार का रस मिक्स करें. इस होममेड क्रीम को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से थोड़ी देर तक मसाज करें. 

 

स्टेप-4

अब लास्ट में स्किन पर फेस मास्क का लगाना होता है.

इसके लिए 1-1 चम्मच अनार के रस और कोको पाउडर मिक्स करें. इसे पैक को चेहरे पर लगाएं. जब पैक सूख जाए तब इसे चेहरा धो लें. लीजिए हो गया आपका अनार से नेचुरल और किफायती फेशियल.

 

ये भी पढ़ें