Types of Pimple: कितने तरह के होते हैं पिंपल और क्या है इनके कारण
Pimples Prevention Tips: मुंहासों की समस्या क्यों होती है, इससे कैसे बचा जा सकता है और इलाज क्या है? इन सभी सवालों के जवाब यहां मिलेंगे. साथ ही आप जानेंगे कि पिंपल्स कितने प्रकार के होते हैं.
Where Pimple Appears: पिंपल सिर्फ चेहरे पर नहीं होते बल्कि कंधे, चेस्ट, अपर बैक पर भी यह समस्या होती है. हालांकि ज्यादातर लोगों में यह समस्या चेहरे (Face Pimples) पर ही नजर आती है. जबकि ऑइली (Oily Skin) और सेंसेटिव स्किन (Sensitive Skin) वाले लोग इस समस्या को कंधे, चेस्ट, ब्रेस्ट और कमर के ऊपरी हिस्से (Upper Back Pimples) में भी इस समस्या से परेशान रहते हैं.
कितने तरह के होते हैं पिंपल?
स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार पिंपल्स मुख्य रूप से 6 तरह के होते हैं. इनके नाम इस प्रकार हैं...
- सिस्ट
- ब्लैकहेड्स
- वाइटहेड्स
- पैपुल्स
- पस्टुल
- नोड्यूल्स
इन पिंपल्स में क्या अंतर हैं?
- सिस्ट या गांठ ऐसे पिंपल्स होते हैं, जो पकते तो हैं लेकिन फूटते नहीं हैं. बल्कि ये अपनी जगह पर ही सूख जाते हैं और निशान छोड़ देते हैं. इन पिंपल्स में बहुत दर्द होता है.
- ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स दोनों की समस्या स्किन की सॉफ्टनेस और सुंदरता को खराब करती है. ये अपने नाम के अनुसार रंग लिए हुए सख्त और लंबे रेशे होते हैं, जो त्वचा के रोमछिद्रों में जमा होकर पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं.
- पैपुल्स की समस्या किसी कीड़े के काटने से या कोई कट लगने से हो सकती है. इनका रंग लाइट पिंक से लेकर डार्क रेड तक हो सकता है.
- पस्टुल्स (pustules)दाना या फुंसी के रूप में होते हैं. ये लाल रंग के मुलायम और उभरी हुई गांठ के रूप में होते हैं. इनमें दर्द, दुखन और खुजली की समस्या हो सकती है.
- नोड्यूल्स पिंपल का वो रूप हैं, जो त्वचा पर ऊपर की तरफ नहीं बढ़ते हैं बल्कि अंदर की तरफ बढ़ते हैं. अन्य पिंपल्स की तुलना में इनका आकार कुछ बड़ा होता है, छूने में काफी सख्त लगते हैं और छूते ही तेज दर्द होता है.
क्या है पिंपल्स का इलाज?
पिंपल का इलाज इनके प्रकार और कारणों पर निर्भर करता है. आमतौर पर पिंपल की समस्या इन कारणों से होती है...
- तैलीय त्वचा में अत्यधिक सीबम के कारण
- त्वचा की सही से सफाई ना होने के कारण
- किसी दवाई का रिऐक्शन
- कोई पुरानी बीमारी
- किसी कॉस्मेटिक का रिऐक्शन
- त्वचा पर कोई एलर्जी होना
- स्किन बैक्टीरिया
- पेट साफ ना होना यानी कब्ज की समस्या
आप इन समस्याओं पर गौर करें. यदि कोई भी समस्या आपको है तो उसका उपचार करें. दवाओं के माध्यम से पिंपल्स का सही प्रकार से इलाज संभव है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: फिटनेस और हेल्दी लाइफ के लिए जरूरी है स्ट्रेचिंग करना, जानें फायदे
यह भी पढ़ें: ये है बरसात के लिए सबसे सही फेस पैक, ग्लो करेगी स्किन