(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Monkeypox Spots: मंकीपॉक्स होने के बाद शरीर पर रह गए हैं दाग? ऐसे आसानी से हो जाएंगे गायब
Monkeypox Spots: मंकीपॉक्स होने के बाद स्किन पर दाग रह जाते हैं, जो धीरे-धीरे फीके पड़ जाते हैं. लेकिन आप इन सभी दाग को साफ करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं.
मंकीपॉक्स होने के बाद स्किन पर दाग रह जाना एक आम समस्या है, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. कई बार ये दाग शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं. वैसे तो मंकीपॉक्स के ये दाग धीरे-धीरे फीके पड़ जाते हैं. लेकिन आप इन सभी दाग को साफ करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं. आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खे के बारे में.
इन घरेलू नुस्खों को करें फॉलो
मंकी पॉक्स के दाग को साफ करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को साफ करने में मदद करते हैं. यानी शहद का इस्तेमाल कर आप मंकीपॉक्स के दाग को कम कर सकते हैं.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
इसके अलावा आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और हीलिंग गुण मौजूद होते हैं, जो दाग को कम करने में मदद करते हैं. आप ताजे एलोवेरा को काटकर उसका जेल दाग पर लगा सकते हैं.
तुलसी के पत्ते का पेस्ट
तुलसी के पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो मंकी पॉक्स के दाग को कम करने में काफी मददगार माना गया है. ऐसे में आप तुलसी के पत्ते को पीसकर उसका पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पेस्ट को आप दाग के ऊपर लगाएं, थोड़ी देर बाद कपड़े से पोंछ लें.
बादाम के तेल का इस्तेमाल
हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ऐसे में आप हल्दी में थोड़ा पानी मिलाकर इस पेस्ट को मंकीपॉक्स के दाग पर लगा सकते हैं. इससे दाग आसानी से कम हो जाएंगे. यही नहीं आप मंकीपॉक्स के दाग को कम करने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यह स्किन को नरम और मुलायम बनाने में मदद करता है.
नींबू के रस का करें इस्तेमाल
मंकी पॉक्स के दाग को साफ करने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि नींबू में विटामिन सी मौजूद होता है, जो स्किन को साफ करने में और हल्का करने में मदद करता है. नींबू के रस में थोड़ा पानी मिलाकर आप इसे दाग के ऊपर लगाएं. थोड़ी देर तक इसे लगा रहने दे, फिर साफ कपड़े से पोंछ लें.
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
इन सभी नुस्खे के अलावा आप धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं, स्वस्थ आहार का सेवन करें और भरपूर पानी पिएं. ध्यान रहे इन सभी घरेलू नुस्खे को करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. अगर आपको लंबे समय तक मंकीपॉक्स के दाग बने रहते हैं, तो आप किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: खूबसूरत चेहरा पाने के लिए आप भी ट्राई करें फेस शीट मास्क, जाने इसके फायदे