Skin Care Tips: नाक पर जमे ब्लैकहेड्स से इन आसान तरीकों से मिल सकता है छुटकारा, ये घरेलू टिप्स आपके भी काम आएंगे
Skin Care Tips: ब्लैकहेड्स आपकी त्वचा पर काले धब्बों की तरह नजर आते हैं, ये आपको तब होने शुरु होते है जब आपके चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं. ब्लैकहेड्स को ओपन कॉमेडोन के नाम से भी जाना जाता है.
![Skin Care Tips: नाक पर जमे ब्लैकहेड्स से इन आसान तरीकों से मिल सकता है छुटकारा, ये घरेलू टिप्स आपके भी काम आएंगे Skin Care Tips These easy ways can get rid of blackheads on the nose these home remedies will also work for you Skin Care Tips: नाक पर जमे ब्लैकहेड्स से इन आसान तरीकों से मिल सकता है छुटकारा, ये घरेलू टिप्स आपके भी काम आएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/8cca0bcdfafb71b426c942878502e2311670225689730618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Skin Care Tips: किसी से मिलने की बात हो या फिर कहीं घूमने की सबसे पहले हमें अपने लुक पर ध्यान देनें की जरुरत होती है. लेकिन आप कपड़ों से लेकर मेकअप तो खरीद लेतें है, पर अपनी स्किन को साफ रखने के लिए क्या करते है ये बड़ा सवाल है. सबसे पहले बात आती है आपके खूबसूरत चेहरे की, अगर इस चेहरे पर कुछ भी बिगड़ा हो तो आपके अंदर कही भी जाने को कॉन्फिडेंस नही आता है. सबसे ज्यादा आपके चेहरे को जो लुक खराब करते है वो है ब्लैकहेड्स, जी हां सही सुना आपने दिखने में भले ही ये छोटे-छोटे हो पर आपके चेहरे पर उतने ही भद्दे लगते है. ज्यादातर देखने में आता है कि आपकी नाक पर ब्लैकहेड्स जमा होते हैं, जो आपकी खूबसूरती को कम करने के साथ-साथ आपके चेहरे का लुक भी बिगाड़ देते हैं. इसीलिए इससे छुटकारा पाने के लिए आपको तमाम तरह के प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि कुछ घरेलु टिप्स को अपनाने की जरुरत है.
नाक पर जमे ब्लैकहेड्स से इन आसान तरीकों से मिल सकता है छुटकारा
कई बार हम अपनी स्किन पर ब्लैकहेड्स को भगाने के लिए तरह-तरह के स्क्रब यूज कर लेते है और सोचतें है कि इनसे ब्लैकहेड्स से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा. लेकिन थोड़े दिन बाद ही हम देखतें है कि फिर से ब्लैकहेड्स आ जाते है. इसीलिए आप कुछ घरेलू उपाय करके अपना चेहरा एकदम साफ-सुथरा कर सकते हैं. दरअसल ब्लैकहेड्स आपकी त्वचा पर छोटे और काले धब्बों की तरह नजर आते हैं, ये आपको तब होने शुरु होते है जब आपके चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं. ब्लैकहेड्स को ओपन कॉमेडोन के नाम से भी जाना जाता है. ज्यादातर ये ऑयली स्किन पर देखने को मिलते है. जब रोम छिद्र खुले होते हैं, तो आपकी स्किन के हवा के संपर्क में आने से त्वचा पिगमेंट मेलेनिन ऑक्सीजन के साथ ये नजर आने लगता है, जिस वजह से काला दिखने लगता है. एक प्रकार से ये छिद्र के अंदर गंदगी जमा हो जाती है, जो देखने में काफी बुरी लगती है.
ये घरेलू टिप्स आपके भी काम आएंगे
घर पर ही ब्लैकहेड्स की दिक्कत को खत्म करने के लिए आप सबसे पहले ब्राउन शुगर के साथ शहद को मिलाकर एक पेस्ट बना लें, फिर जब शुगर अच्छे से घल जाए तो आप जिस जगह पर ब्लैकहेड्स हो रहे है वहां पांच मिनट तक स्क्रब करें. स्क्रब करने के बाद आप अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लें. इसके अलावा भी आप स्टीम का यूज करके भी इससे छुटकारा पा सकते हैं. बस आपको सबसे पहले एक बाउल में गर्म पानी ले लेना है, फिर एक टॉवल को अपने सिर पर ढककर अपने चेहरे पर गर्म भाप लेनी है. यह आपको करीब पांच से सात मिनट कर कर सकते है. इससे आपके चेहरे के रोम छिद्र से गंदगी निकलने में आसानी रहेगी. साथ ही अगर आपको इससे आराम लग रहा है तो आप सप्ताह में एक बार भाप ले सकते हैं. साथ ही बेकिंग सोडे और नींबू के रस से भी आप अपने ब्लैकहेड्स को दूर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Best lip Balm: सर्दियों में कौन सा लिप बाम आपके होंठों के लिए है परफेक्ट, आज जान ही लीजिए
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)