Dark Neck Remedy: महिलाएं अपनी खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए चेहरे पर विशेष ध्यान देती है लेकिन, अक्सर पर गले के भाग को भूल जाती है. काले गर्दन कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं. ऐसे में इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कई बार गले और आसपास के का एरिया काला (Dark Neck) पड़ने लगता है. कई बार लोग इसे दूर करने के लिए कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट (Chemical Product) का इस्तेमाल करते हैं लेकिन, यह स्किन को डैमेज करने लगता है. ऐसे में आप एक ऐसी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं तो स्किन के लिए बहुत लाभकारी है.


यह है एलोवेरा जेल. आजकल ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट में एलोवेरा जेल (Aloe Vera) का इस्तेमाल किया जाता है. यह स्किन टैनिंग को रिमूव करके आपकी गर्दन को खूबसूरत बनाने में मदद करता है. तो चलिए हम आपको गर्दन के कालेपन को रिमूव (Dark Neck Home Remedy in Hindi)  करके उसे खूबसूरत बनाने के तरीके के बारे में बताते हैं-


गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए लगाएं ये चीजें-


एलोवेरा और हल्दी का करें यूज
यह तो हम सभी जानते हैं कि स्किन टैनिंग (Skin Care Tanning) को रिमूव करने में हल्दी और एलोवेरा बहुत कारगर होता है. इस दोनों के मिश्रण को गले में लगाने से आपके गर्दन का कालापन दूर होता है. सबसे पहले 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच बेसन मिलाएं. इसे पेस्ट को गर्दन के एरिया पर लगाएं. इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में नॉर्मल पानी से धो दें.इस तरह पेस्ट को हफ्ते में 3 से 4 बार लगाएं. कुछ ही दिनों में गले का कालापन दूर हो जाएगा.


एलोवेरा और दही का करें यूज
दही भी एक नेचुरल ब्लीच के रूप में यूज किया जाता है. ऐसे में एलोवेरा के साथ दही को लगाने पर गले का कालापन दूर होता है. इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक चम्मच दही लें और उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 से 3 बूंद नींबू का रस मिलाकर लगाएं. इसके बाद उसे सूखने दें. इसके बाद इसे नार्मल पानी से धो दें. 3 से 4 बार इसे यूज करने के बाद आपको फर्क दिखने लगेगा.


एलोवेरा और मिट्टी का करें यूज
एलोवेरा जेल के साथ मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से आप गर्दन के कालेपन को दूर कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और इसमें जरूरत के अनुसार गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिलाएं. इसके बाद इसे गर्दन के एरिया पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो दें. 4 से 5 बार इसे यूज करने के बाद आप गर्दन के कालेपन पर फर्क साफ दिखने लगेगा.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Ashadha Purnima July 2022: कब है आषाढ़ पूर्णिमा, नोट कर लें स्नान का शुभ मुहूर्त और संपूर्ण पूजा विधि


Rahu 2022: राहु का भरणी नक्षत्र में प्रवेश, मेष, तुला और धनु राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान