Skin Care Tips with Apple Face Pack: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में स्किन का विशेष ख्याल रखना पड़ता है. ऐसे में में आप एपल फेस पैक की मदद से यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं. आप अपनी स्किन टाइप (Skin Type) के अनुसार फेस पैक बनाकर लगाएं. बता दें कि एपल फेस पैक (Apple Face Pack) केवल नॉर्मल ही नहीं बल्कि ड्राई (Face Pack for Dry Skin), ऑयली (Face Pack for Oily Skin) और सेंसिटिव स्किन (Face pack for Sensitive Skin) के लिए भी बहुत लाभकारी है. अगर आप सर्दियों के मौसम में पिंपल (Pimple), एक्ने (Acne) जैसी समस्या को दूर करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से फेस पैक बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं स्किन के अनुसार फेस पैक बनाने की विधि के बारे में-
एपल फेस पैक ड्राई स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो एपल फेस पैक (Apple Face Pack for Dry Skin) बनाने के लिए सबसे पहले आप एक सेब लें और उसे अच्छी तरह से धो लें. इसके बाद इसे काटकर मिक्सी में पीस लें. इस पेस्ट में आधा चम्मच ग्लिसरीन, चम्मच गुलाब जल मिलाएं. इस अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन के एरिया पर लगाएं. 20 मिनट रहने दें और बाद में नार्मल पानी से धो दें. आपको कुछ ही दिनों में स्किन ड्राईनेस से छुटकारा मिलेगा. चेहरा बेदाग और ग्लोइंग बन जाएगा.
एपल फेस पैक सेंसिटिव स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप है तो इसके लिए एपल फेस पैक (Apple Face Pack for Sensitive Skin) बनाने के लिए सबसे पहले आप सेब पानी में उबाल लें. इसके बाद उसका छिलका छील कर अलग कर दें. इसे मैशकर सेब का पेस्ट तैयार कर लें. फिर इसमें आधा चम्मच मलाई और गुलाब जल मिक्स करें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो दें.
एपल फेस पैक ऑयली स्किन के लिए
आपको बता दें कि ऑयली स्किन के लिए एपल फेस पैक (Apple Face Pack for Oily Skin) बनाने के लिए आप सबसे पहले सेब को पीसकर पेस्ट तैयार कर दें. अब इसमें दही, नींबू का रस भी मिला दें. इसे अच्छी तरह से मिक्स कर चेहरे पर लगाएं. इस कम से कम 20 मिनट चेहरे पर रहने दें. बाद में चेहरे को सादे पानी से धो दें. यह चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा तेल को निकालकर उसे ग्लोइंग और निखरा बनाने में मदद करता हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.