Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है. इस मौसम में हमें रुखी त्वचा का सामना सबसे ज्यादा करना पड़ता है. जिस वजह से कई बार तो शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है. ऐसे में कई बॉडी लोशन आपका दिनभर के लिए साथ भी नही दे पाते हैं. जिस वजह से स्किन जल्दी ही फटने भी लगती है. सर्द हवाओं के कारण त्वचा अपनी नमी खोने लगती है और बेजान हो जाती है, इसीलिए घरेलू नुस्खों को आजमाकर भी आप अपनी त्वचा को चमका सकती हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते है कि आखिर आप बिना बॉडी लोशन के भी त्वचा को कोमल रख सकतीं है. जो आपके लिए काफी फायदेमंद भी रहेगी. इस लेख में आपकी जरुरत से जुड़े कई ऐसे टिप्स बताएंगे, जो आपके लिए काफी आसान होगें.
वैसलीन से इस तरह पाएं सॉफ्ट-सॉफ्ट स्किन
गांव से लेकर शहर तक स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए लोगों को वैसलीन ही याद आती है. दादी मां से लेकर मम्मी तक वैसलीन लगाने की ही सलाह देतीं है. क्योंकि वैसलीन का उपयोग करने से त्वचा में नमी बनी रहती है. साथ ही वैसलीन को आप अपने हाथ और चेहरे लगाकर अच्छे से मॉइस्चराइज कर सकते हैं, वैसलीन लंबे टाइम तक आपका साथ भी देती है. आपको बता दें कि वैसलीन एक ऐसी जेली है जिसका लोग सबसे ज्यादा उपयोग करते है. वैसलीन में कई ऐसे तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा से जुड़ी सारी समस्याओं का निवारण करती हैं. वैसलीन को आप अपने लिप्स पर लगाकर सोएं, फिर आप सुबह उठकर देखेंगी तो आपको अपने होंठ कोमल महसूस होगें. इसके अलावा चेहरे पर भी वैसलीन में एलोवेरा जेल मिलाकर आप रुखी त्वचा से छुटकारा पा सकतीं है.
टैनिंग के लिए करें ये काम
अगर आपको अपनी स्किन से टैनिंग को भगाना है तो आप वैसलीन की मदद से आसानी से टैनिंग को दूर कर लेंगी. सबसे पहले तो इसको बनाने का तरीका जान लें. एक कटोरी में एक चम्मच वैसलीन, एक चम्मच शहद और आधा नींबू के रस को मिक्स कर लें. आप इसमें अब एक चम्मच गर्म दूध डालें, अब आप इन सब मिश्रण को मिला लें. इसको अब आप कॉटन की मदद से अपने टैनिंग वाले हिस्से में लगा सकती हैं. आप इसको कम से कम 20 मिनट तक लगाने के बाद वॉश कर सकती है. आपको धीरे-धीरे इसका असर देखने को मिल सकता है. आपकी टैनिंग भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी. त्वचा पर सनस्क्रीन भी लगाएं, ठंड के दिनों में सनस्क्रीन की ज्यादा जरुरत होती है, क्योंकि जब आप धूप सेंकती है तो आपकी स्किन पर टैनिंग हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: दिनभर में आप भी पीते हैं चाय, तो हो जाएं सावधान! इस बीमारी के हो जाएंगे शिकार
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.