फेस सीरम स्किन की देखभाल करनेवाली सामग्री के इस्तेमाल से तैयार होता है. इन सामग्रियों में पोषक तत्व होते हैं जो आपकी स्किन को स्वस्थ और खूबसूरत रखते हैं. आप ऑनलाइन सर्च कर सीरम हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा, बाजार में भी सीरम मिलते हैं, मगर कुछ में मौजूद हानिकारक केमिकल स्किन को बाद में नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे नुकसानदेह प्रोडक्ट्स का वास्तव में इस्तेमाल करना स्किन के लिए ठीक नहीं होगा.


आपकी स्किन के लिए सबसे बेहतर है या तो प्रोडक्ट प्राकृतिक हो या फिर घर पर तैयार किया हुआ. दरअसल, सीरम एक ऐसा प्रॉडक्ट है जिसमें स्किन केयर को विस्तार देने की क्षमता है. यह स्किन की कुछ खास समस्याओं को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. उम्र के साथ स्किन पर दिखने वाली बारीक रेखाएं, झुर्रियां, पिगमेंटेशन, स्किन की नीरसता और रोमछिद्रों का बड़ा हो जाना समस्याओं में शामिल है.


फेस सीरम बनाने की सामग्री


2 चम्मच एलोवेरा जेल
2 चम्मच गुलाब जल
विटामिन ई की 2 कैप्सूल


सीरम बनाने का तरीका


एक प्याले में एलोवेरा जेल और गुलाब जल को डालें. अगर घर पर एलोवेरा का पौधा है तो चम्मच का इस्तेमाल कर थोड़ा जेल निकालें. अगर आपके पास नहीं है तो सिर्फ घर पर मुहैया एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. आप घर पर गुलाब जल भी गुलाब की पंखड़ियों से निकाल सकते हैं. आगे, प्याले में विटामिन ई के दो कैप्सूल मिलाएं. सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स करें. अब आपका फेस सीरम तैयार है. फेस सीरम को स्टोर करने के लिए किसी बोतल या कंटेनर ले सकते हैं.


कैसे करें इस्तेमाल 


आप देसी फेस सीरम दिन में दो बार लगा सकते हैं. सुनिश्चित करें कि चेहरा धोने के बाद लगाएं. आहिस्ता से अपने पूरे चेहरे पर मालिश करें. तीन सामग्रियों के इस्तेमाल से तैयार सीरम प्राकृतिक है. प्राकृतिक सामग्री जैसे एलोवेरा और गुलाब जल में किसी तरह का दुष्प्रभाव नहीं होता है. इसलिए बाजार में मिलनेवाले फेस सीरम के मुकाबले ये देसी सीरम ज्यादा बेहतर है.


एलोवेरा, गुलाब जल और विटामिन ई का मिश्रण आपके चेहरे पर सुंदर चमक देगा. काले, भूरे या लाल रंग के धब्बे की कमी लाने में भी ये सीरम प्रभावी है. सीरम की तैयारी में इस्तेमाल गुलाब जल में सूजन रोधी गुण होता है. ये आपकी स्किन की समस्या जैसे मुंहासों को दूर करते हैं.


क्या टूट जाएगी रैपर बादशाह की शादी? कई महीनों से रह रहे हैं पत्नी जैस्मीन से अलग


IND Vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुआ एक बदलाव, विराट कोहली ने इस फैसले से चौंकाया