Skin Care In Changing Weather: सर्दी से गर्मी की तरफ मौसम बढ़ रहा है. अब ठिठुरन वाली सर्दी नहीं बची है और धूप भी काफी खिलकर निकलने लगी है. ऐसे में स्किन और बॉडी की जरूरतों में भी बदलाव होना लगा है. हवा स्किन को तेजी से रूखा बना रही है और तेज धूप टैनिंग को प्रमोट करने लगी है. इसलिए स्किन को कुछ ऐसी चीजों की जरूरत है, जो ड्राइनेस से बचा सकें और डेड स्किन सेल्स को रेग्युलर बेस पर साफ करती रहें. जरूरी नहीं है कि आप ये सभी चीजें मार्केट में मिलने वाले स्किन केयर प्रॉडक्ट्स के रूप में ही यूज करें. आप घर पर भी कुछ हर्बल चीजों से ये काम कर सकते हैं...
डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए
यहां आपको स्किन की डेड सेल्स हटाने के लिए दो घास तरीके बताए जा रहे हैं, जो आपको अच्छा लगे वो ट्राई करें...
- चावल का आटा और गुलाबजल लें. इन दोनों को मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को लेकर स्किन पर हल्के हाथों से स्क्रब करें. ये स्क्रब 3 से 4 मिनट के लिए करना है, सर्कुलर मोशन में करना है. फिर ताजे पानी से धोकर चेहरा साफ करें और मॉइश्चराइजर या लोशन लगा लें.
- स्किन पर जमा डेड सेल्स हटाने का दूसरा आसान तरीका है कॉफी स्क्रब. एक चम्मच चीनी लें और आधा चम्मच कॉफी पाउडर दोनों को नारियल तेल या ऑल्मंड ऑइल से मिक्स करें और हल्के हाथों से स्क्रब करें. यह तरीका डेड सेल्स तो हटाता ही है, साथ ही स्किन को इंस्टेंट ग्लो भी देता है.
बदलते मौसम में कौन-सा फेस पैक लगाएं?
- इस मौसम में आप अपने रेग्युलर फेस पैक के साथ थोड़ा-सा ट्विस्ट ऐड करें. यानी इसमें ऐसी चीजें मिला लें, जो डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद करती हैं. ऐसे अखरोट के छिलकों का चूरा, कॉफी पाउडर, ओट्स या फिर थोड़ी-सी सूजी.
- घर पर तैयार करके आप जो भी स्किन केयर पैक लगाते हैं, उसमें इनमें से किसी भी एक चीज को मिलाना शुरू कर दें और फेस पैक को साफ करते समय पहले चेहरा हल्का गीला करें और फिर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे रगड़ते हुए फेस पैक क्लीन करें.
- समय की कमी के कारण खुद पर ध्यान ना दे पाना आज की एक बड़ी समस्या है. लेकिन ध्यान रखें कि आप खुद अच्छा फील नहीं कर रहे हैं तो किसी और चीज का कोई मतलब नहीं रह जाता है. इसलिए खुद को प्यार करना सीखें. ग्लोइंग स्किन के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार फेस पैक जरूर लगाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.