(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Monsoon Skin Care: ये है बरसात के लिए सबसे सही फेस पैक, ग्लो करेगी स्किन
Monsoon Skin Cleaning Tips: बरसात में नहीं होगी त्वचा से जुड़ी कोई भी समस्या (Skin Problem) और ग्लो करता रहेगा आपका चेहरा (Glowing face). ये फेस पैक (Face pack) हर तरह की त्वचा के लिए लाभकारी है.
Best Face Pack For Monsoon: बरसात के मौसम में उमस के कारण त्वचा का ग्लो फीका पड़ने लगता है. इसके साथ ही स्किन पर बैक्टीरिया (Skin bacteria) का असर भी हावी होने लगता है. यही कारण है कि बारिश के दिनों में पिंपल्स (Pimple), ऐक्ने (Acne) और ब्लैकहेड्स (Blackheads) या वाइडहेड्स (Whiteheads) की समस्या बढ़ जाती है. ये समस्याएं सभी को हो सकती हैं लेकिन ऑइली स्किन (Oily skin) वालों के लिए यह मौसम स्किन हेल्थ के हिसाब से सबसे अधिक मुश्किल भरा होता है.
ऐसे में आप अपनी त्वचा की देखभाल का लेकर सतर्क न रहे तो कुछ ही दिनों में चेहरे पर दाग-धब्बे (Skin Scars) नजर आ सकते हैं. क्योंकि पिंपल्स और ऐक्ने बढ़ाने वाले बैक्टीरिया बस इसी समय का इंतजार कर रहे होते हैं.
ग्लोइंग स्किन के लिए मॉनसून में क्या लगाएं?
- अपनी स्किन का ग्लो बनाए रखने के लिए जरूरी है कि मॉनसून में आप अपने चेहरे पर उन चीजों से बना फेस पैक लगाएं, जो स्किन को डीप क्लीनिंग देने के साथ ही बैक्टीरियल अटैक के असर को भी कम करे.
- मॉनसून में त्वचा को गहराई से सफाई की जरूरत होती है क्योंकि सीबम और ऑइल बनाने वाली ग्लैंड्स अधिक ऐक्टिव रहती हैं. इस कारण त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और यह स्थिति पिंपल-ऐक्ने के बढ़ने की वजह बन जाती है.
कैसे बनाएं मॉनसून स्किन केयर फेस पैक?
- एक चम्मच ओटमील पाउडर
- एक चम्मच ऐलोवेरा जेल
- आधा चम्मच दही
- इन तीनों चीजों को मिलाकर फेस पैक तैयार करें और 20 से 25 मिनट के लिए चेहरे तथा गर्दन पर लगाकर रखें. इसके बाद ताजे पानी से धोकर साफ कर लें.
- स्किन क्लीन करने के बाद वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं जिसमें रेटिनोल (Retinol) यानी विटामिन-ए जरूर होना चाहिए. यह विटामिन ऑइली और सेंसेटिव स्किन को हेल्दी-ग्लोइंग रखने में मदद करता है.
- इस फेस पैक को आप हर दिन लगा सकते हैं या फिर एक दिन छोड़कर. लेकिन अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में कम से कम तीन बार इसका उपयोग जरूर करें.
कैसे काम करता है यह फेस पैक?
- ओटमील पाउडर स्किन के पोर्स की गहराई से सफाई करता है और जमा गंदगी को निकाल देता है. साथ ही त्वचा पर जमा डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है.
- ऐलोवेरा स्किन की न्यूट्रिशनल जरूरतों को पूरा करता है और त्वचा को चिपचिपाहट से भी बचाता है.
- दही में बहुत अच्छी मात्रा में हेल्दी बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो त्वचा पर एक प्रोटेक्शन लेयर बनाने का काम करते हैं ताकि वातावरण में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया त्वचा पर हावी ना हो पाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: चांद की तरह चमकेगा आपका रूप, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
यह भी पढ़ें: क्यों होती है डैंड्रफ की समस्या, क्या है इसका पर्मानेंट इलाज