Tips to Remove Odour from Underarms: गर्मियों के दिनों में अक्सर लोगों के अंडरआर्म्स से स्मेल (Smelly Underarms) आने लगती है. इस कारण कई बार उन्हें शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए लोग अक्सर Deodorant या किसी परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, इस प्रोडक्ट के ज्यादा लंबे इस्तेमाल से आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती है.
कई बार इस प्रोडक्ट को यूज के कारण अंडरआर्म काला हो जाता है. इसके अलावा यह अंडरआर्म्स में जलन का कारण भी बन सकता है. ऐसे में आप इस बदबू से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपना सकते हैं. तो चलिए हम आपको कुछ आसान नैचुरल तरीकों के बारे में बताते हैं जिसके द्वारा आप अंडरआर्म्स की स्मेल से छुटकारा पा (Home Remedies to remove Odour from Underarms) सकते हैं-
कच्चा आलू है कारगर
अगर आप अंडरआर्म्स की स्मेल से परेशान रहते हैं तो इसे दूर करने के लिए आप कच्चे आलू (Potato for Underarms Smell) का इस्तेमाल करें. यह अंडरआर्म्स से आने वाली स्मेल को दूर करने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद इसे अंडरआर्म्स में 5 मिनट तक रगड़कर कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद नॉर्मल पानी से धो दें. इस टिप्स को अपनाकर कुछ ही दिनों में आपको इस परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी.
सेब के सिरके का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि अंडरआर्म्स की स्मेल को दूर करने में सेब का सिरका भी बहुत कारगर होता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप 1 कप सेब का सिरका लें. इसे आधा कप पानी में डालकर मिक्स कर दें. इसके बाद इसे अंडरआर्म्स में लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें. बाकी बचा सिरका स्टोर करके रख दें. सुबह उठकर गुनगुने पानी से अंडरआर्म्स साफ करें. कुछ ही दिनों में अंडरआर्म्स की स्मेल दूर हो जाएगी.
रॉक साल्ट का करें यूज
आपको बता दें कि रॉक साल्ट के इस्तेमाल से तन की बदबू दूर होती है. इसे यूज करने के लिए नहाने के पानी में एक चम्मच रॉक साल्ट मिलाएं. इसके बाद इस पानी से नहा लें. इससे शरीर की स्मेल तो दूर होती है. इसके साथ ही यह शरीर से निकले वाले अतिरिक्त पसीने को भी कंट्रोल करने में मदद करता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Hacks: कपड़े से हल्दी के दाग कैसे छुड़ाएं, इन 5 तरीकों से गायब हो जाएंगे पीले दाग