टॉयलेट सीट पर बैठने से पहले एक बार देख लें
यदि कहा जाए कि टॉयलेट सीट में से भी सांप निकला तो क्या आप विश्वास करेंगे. जी हां, एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
नई दिल्ली: आजकल ऐसे वीडियो देखने में आ रहे हैं जिसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे रेफ्रिजरेटर के अंदर से जहरीले सांप निकल जाते हैं. घर के बर्तनों के नीचे से जहरीले सांप निकल जाते हैं. लेकिन यदि कहा जाए कि टॉयलेट सीट में से भी सांप निकला तो क्या आप विश्वास करेंगे. जी हां, एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
क्या है मामला- ऑस्ट्रेलिया के एक घर में ऐसी घटना घटी है. एक व्यक्ति ने अपने टॉयलेट पॉट के अंदर एक जहरीले ब्राउन सांप को देखा. सांप पकडने वाले दो लोगों गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन का सांप निकालने का ये डरावना वीडियो वायरल हो गया है.
कैसे निकाला सांप- इस वीडियो में सांप को पकड़ने वाला व्यक्ति सांप को दो तीन बार फ्लश करने की कोशिश करता है लेकिन जब इससे बात नहीं बनी तो अंत में वह खुद हाथ डालकर सांप को उसकी पूंछ से पकड़कर बाहर निकालता है.
यदि आप सोच रहे है कि टायॅलेट में सांप का मिलना कॉमन है तो आपको इस पर फिर से विचार करना चाहिए. देखिए वीडियो-