लगभग हर इंसान ने कभी न कभी, किसी न किसी को धोखा जरूर दिया होगा. हर कोई अपने जीवन में सफलता चाहता है और अच्छा महसूस करना चाहता है. ऐसा ही कुछ रिश्तों के मामले में भी होता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि सालों पुराने रिश्ते में रहकर भी कई लोग अपनी लाइफ में किसी तीसरे व्यक्ति की जरूरत महसूस करने लगते हैं और किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए उसमें प्यार और विश्वास का होना बेहद जरूरी है. फिर ऐसा क्या हो जाता है कि लोग अपने पार्टनर को छोड़कर किसी दूसरे इंसान की तरफ आकर्षित होने लगते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे के कारणों के बारे में.


गलत रीज़न से शादी
लड़का दिखने में बहुत अच्छा है, लड़की दिखने में बहुत खूबसूरत है, उसका खानदान बहुत रईस है, उसका जॉब प्रोफाइल बहुत अच्छा है. जैसे कई कारणों के पीछे हम शादी के बंधन में बंध जाते हैं. मगर व्यवहार पर गौर करना भूल जाते हैं और समस्या यहीं से पैदा होती है.

शादी की जल्दबाजी करना
जिन लोगों की शादी 20 की उम्र के आस-पास हो जाती है, वे लोग 35-40 की उम्र तक आते-आते महसूस करने लगते हैं कि उन्होंने अपनी लाइफ को इंजॉय नहीं किया है और उनका ध्यान जीवन में कुछ रोमांच भरने की तरफ झुकने लगता है.

बदलाव से डील कर पानें में असमर्थ
शादी के बाद जीवन में कई तरह के बदलाव आते हैं. जिससे कुछ समय के लिए ऐसा लगता है, जैसे लाइफ बहुत तेजी से बदल रही है और वक्त भागा जा रहा है. ऐसे में जो लोग संतुलन नहीं बना पाते उन्हें रिश्ते को मैनेज करने में दिक्कत आती है और उनका झुकाव किसी और तरफ बढ़ सकता है.

बच्चे जल्दी होना
जो लोग शादी के शुरुआती समय में ही अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में कोई क्लियर थॉट लेकर नहीं चलते हैं, वे जल्दी पैरंट्स बनने के बाद कई जिम्मेदारियों में घिर जाते हैं और अपनी लाइफ को इंजॉय नहीं कर पाते. यही आगे चलकर किसी नए रिश्ते की तलाश की वजह बन जाती है.

शारीरिक असंतुष्टि
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के अधिकतर मामलों में शारीरिक संतुष्टि ना मिल पाना एक बड़ी वजह होती है. इस कारण लोग एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ बढ़ते हैं.

इमोशनल स्पेस
कई कपल्स के बीच सब कुछ सही होते हुए भी एक इमोशल बॉन्ड नहीं बन पाती है. दोनों पार्टनर के बीच एक गहरी खाई होती है. यही खाई दोनों को एक दूसरे से दूर करती है और किसी और की तरफ आकर्षित करती है.

डिफरेंट प्रायोरिटीस
कुछ कपल एक साथ रहते हुए भी जीवन की प्राथमिकताओं को एकसाथ तय नहीं कर पाते. एक लिए जीवन में पैसा जरूरी होता है तो दूसरे के लिए मस्ती और फन करना. जो लोग इस स्थिति से डील नहीं कर पाते, उनकी जिंदगी में किसी दूसरे की आगमन हो जाती है.

कुछ भी समान ना होना
कई कपल होते हैं जिनके बीच कोई भी कॉमन इंट्रस्ट नहीं होता है. ऐसे में एक-दूसरे के साथ कंफर्ट जोन क्रिएट करने के लिए दूसरे की पसंद का भी सम्मान करना होता है. जो लोग इतनी मच्योरिटी नहीं दिखा पाते, उनके बीच दिक्कतें आने लगती हैं.

पैसों की समस्या
कई बार पैसों की तंगी या पार्टनर को उसकी जरूरत के हिसाब से पैसे ना मिल पाना भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह बन जाती है. क्योंकि इस स्थिति में जहां उनकी जरूरतें पूरी होने लगती हैं, उसका झुकाव उधर की तरफ ही होने लगता है.