Sofa Cleaning Tips: फ्री में घर बैठे इन टिप्स और ट्रिक्स की मदद से करें सोफा की सफाई
Best Way To Clean Sofa:पहले हमने आपको घरों के गंदे और भद्दे दाग वाले स्विच बोर्ड की कैसे सफाई करनी है इसके लिए टिप्स एंड ट्रिक्स बताया था. आज हम आपको हर घर में मौजूद सोफा की सफाई के बारे में बताएंगे.
Best Way To Clean Sofa: दीपावली(Diwali 2022) का त्योहार आने ही वाला है, जिसकी वजह से आपको टेंशन हो रही होगी कि कहां से और कौन सी चीज की पहले सफाई करूं और कैसे करूं. आज हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं जिससे कि आपका काम आसान हो जाएगा.
जी हां, इससे पहले हमने आपको घरों के गंदे और भद्दे दाग वाले स्विच बोर्ड की कैसे सफाई करनी है इसके लिए टिप्स एंड ट्रिक्स बताया था. आज हम आपको हर घर में मौजूद सोफा की सफाई के बारे में बताएंगे.
जी बिलकुल, यह सबसे इर्म्पोटेंट पार्ट होता है हमारे घर के लीविंग रूम का जहां पर सभी गेस्ट या आप भी अपना ज्यादातर समय बिताते हैं. ऐसे में इसकी सफाई अच्छी तरीके से करनी बनती है. आइए जानते हैं कि आप कैसे सोफे को इन टिप्स की मदद से साफ(Sofa Cleaning Tips) कर सकते हैं.
वैक्यूम क्लीनर की ले सकते हैं मदद
अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है तो आपका काम आसान हो जाएगा. इससे सोफा की सतह पर जमी हुई धूल और मिट्टी आसानी से साफ हो जाती है
हैंड ब्लोअर भी है बड़े काम का
हैंड ब्लोअर की मदद से आप फैब्रिक वाले सोफे की सफाई कर सकते हैं. यह सोफे पर मौजूद निशान को हटाने में मदद करता है. सबसे पहले आप सूती कपड़े को भिगाकर निचोड़ लें और इससे सोफे के निशान को अच्छे से पोंछ लें.
ऐसे करें फैब्रिक सोफे की सफाई
फैब्रिक सोफे की सफाई करना थोड़ा सा मुश्किल है पर आप टेंशन ना लें. आप सर्फ को एक कटोरी गर्म पानी मिलाएं और इसमें दो चम्मच अमोनिया डालें और अच्छे से मिला लें. अब इस मिश्रण को सोफे के उन उन हिस्सों पर लगाएं जहां दाग हो. फिर गुनगुने पानी में स्पंज भिगोकर निचोड़े और फिर उस जगह को साफ करें जहां आपने मिश्रण लगाया है.
ब्रश की लें मदद
स्पंजिंग करने के बाद वो हिस्सा थोड़ा सख्त हो जाएगा इसलिए ब्रश की मदद से उस हिस्से को झाड़ दें. इससे सोफ का वह हिस्सा नरम हो जाएगा और आपका सोफा बिलकुल नया जैसा हो जाएगा.
वेल्वेट सोफे को ऐसे करें साफ
वेल्वेट सोफे को स्पंज की मदद से साफ करें आप केवल उन्हीं हिस्सों को साफ करें जहां सोफा गंदा है.
लेदर सोफे की ऐसे करें सफाई
लेदर सोफे को साफ करना आसान है. आप रेडिमेड पाउडर जो लेदर सोफे को साफ करने के लिए बनाया जाता है उसे लाकर सोफे की सफाई आसानी से कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Switch Board Cleaning Tips: डर्टी स्विच बोर्ड को साफ करने से लगता है डर, इन उपायों को एक बार जरूर अपनाएं
Kajal Hacks: काजल के इस हैक्स से अपने आंखों को दें बोल्ड लुक