Sofa Cleaning Tips: आजकल अधिकतर घरों में सोफा सेट रखा जाता है. क्योंकि ये न सिर्फ आरामदायक होते हैं, बल्कि घर का लुक भी बदल डालते हैं. हालांकि जब ये गंदे हो जाते हैं तो इन्हें घर में रखने में शर्म आने लगती है. कुछ लोग सोफे की गंदगी को छिपाने के लिए चादर का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपका सोफा फिर से नया जैसा हो सकता है, वो भी घरेलू चीजों की मदद से, तो शायद आप चौंक जाएंगे. लेकिन यह सच हो सकता है. क्योंकि हमारे पास एक ऐसा नुस्खा है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने सोफे को फिर से नए जैसा बना पाएंगे.
आजकल ज्यादातर घरों में फैब्रिक वाले सोफे का इस्तेमाल किया जा रहा है. क्योंकि ये दिखने में काफी सुंदर होते हैं और कमरें को भी अट्रैक्टिव लुक देते हैं. बैठने में भी आरामदायक होते हैं. हालांकि इनकी सफाई करना एक टेढ़ी खीर होता है. अगर आपके पास भी फैब्रिक वाला सोफा है, जिसपर गंदगी जमी हुई है तो चिंता न करें. बस कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें.
साबुन से बनाएं घोल
फैब्रिक वाले सोफे की सफाई के लिए आपको सबसे पहले नहाने वाले साबुन का कम से कम 5 चम्मच चूरा लेना होगा. इसके बाद आपको एक कप में गर्म पानी लेना होगा और उसमें साबुन का चूरन डालना होगा. साबुन का चूरन मिलाने के बाद इसे मिलाकर एक घोल तैयार कर लें. फिर इस घोल में दो चम्मच अनोनिया या फिर सुहागा डालें. ये सब हो जाने के बाद घोल को ठंडा कर लें. फिर इस घोल में स्पंज या किसी कपड़े को डालकर भिगोएं और इससे गंदे सोफे को साफ कर लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Midnight Food Craving: आधी रात को भूख लगे तो खाएं ये 4 हेल्दी स्नैक्स, पेट के साथ-साथ मन भी भर जाएगा